ब्रेकिंग न्यूज़

8 जनवरी को कुरुक्षेत्र डिपो और पेहवा सब डिपो के कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन ।

चंडीगढ़,(राणा) । ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 के डिपो प्रधान नरेंद्र पांचाल, सब डिपो प्रधान विनोद दीक्षित, सचिव रणजीत करोड़ा, सब डिपो सचिव शेर सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि यूनियन द्वारा 7 मई 2024 तथा 26 जुलाई 2024 को मांग पत्र दिया गया था उसके बाद तीन दौर की वार्ता महाप्रबंधक के साथ हो चुकी है । महाप्रबंधक की तरफ से आश्वासन भी दिया जाता रहा कि यह आपके काम 15 दिन में हो जाएंगे मगर अफसोस की बात है महाप्रबंधक के अधीन अधिकारी गण या तो मीटिंग वाले दिन छुट्टी चले जाते हैं या उस कार्य को सिरे नहीं चढ़ने देते ।

ऐसा ही मामला 24/12.2024 की मीटिंग में देखने को आया कभी अनुभाग अधिकारी नहीं आता कभी लेखाधिकारी मीटिंग में नहीं आता । अब की बार अनुभाग अधिकारी आए तो उन्हें यूनियन ने गलत तरीके से औवर टाइम काटे जाने बारे बताया तो उन्होंने कहा की काट दिया तो कौन सी बड़ी बात है । 4 साल से भी तो नहीं दे रहे थे तनख्वा तो मिल रही है । वित्त विभाग ने हमें ऐसे ही नहीं भेज रखा आदि आदि व्यंग कसे। जिस पर यूनियन में रोष हुआ और धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया । सब डिपो प्रधान विनोद दीक्षित एवं सचिव शेर सिंह ने कहा कि सब डिपो पिहोवा के लगभग सभी कर्मचारी 8 जनवरी को धरनेप्रदर्शन में बैठेंगे ।

नरेंद्र पांचाल एवं रंजीत करोड़ा ने बताया कि अगर महाप्रबंधक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं तो अपने अधीन अधिकारियों पर कार्यवाही करें क्योंकि यह सभी चालक और परिचालकों पर अपनी मनमर्जी और तानाशाही थोप रहे हैं और आपस में एक दूसरी ब्रांच की गलतियां निकाल रहे सभी ब्रांचो में चालको और परिचालकों के हित में कोई भी ब्रांच कार्य नहीं कर रही न हीं कोई नियम न हीं कोई मर्यादा । न ही महाप्रबंधक ने 7 जनवरी को यूनियन को दोबारा मीटिंग करने के लिए बुलाया है । इसलिए अगर 7 जनवरी तक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 8 जनवरी को कुरुक्षेत्र डिपो और पिहोवा सब डिपो के ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी धरने प्रदर्शन में भाग लेंगे, जिसकी जिम्मेवारी इन सभी अधिकारियों की होगी ।

Related Articles

Back to top button