चार बस सहित 35 गाडिय़ों में सैंकड़ों यात्री अग्रोहा धाम के लिएसुनील सर्राफ के साथ हुए रवाना
अग्रोहा धाम के लिए यात्रियों से भरे वाहनों को विधायक घनश्याम सर्राफ ने झंडी दिखाकर किया रवाना
श्रीअग्रोहा धाम पहुंचकर महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेंगे नागरिक : सुनील सर्राफ
भिवानी, 10 नवंबर : श्रीअग्रोहा धाम वार्षिक मेले में भाग लेने के लिए रविवार को शहर के विभिन्न भागों से अनेक टोलियां रवाना हुई। इस दौरान सैंकड़ों यात्री चार बस सहित 35 गाडिय़ों के माध्यम से अग्रोहा धाम के लिए रवाना। विधायक घनश्याम सर्राफ ने अनारादेवी स्कूल के पास से यात्रियों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि श्रीअग्रवाल सभा के प्रधान सुनील सर्राफ ने सकारात्मक प्रयास कर जो व्यवस्था की है, वो सराहनीय है। अग्रोहा धाम में वार्षिक मेले में जाकर प्रत्येक यात्री महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को विस्तारपूर्वक जान सकेंगे। विधायक ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की शिक्षाएं हमारे भविष्य के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर श्रीअग्रवाल सभा के प्रधान सुनील सर्राफ ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा धाम में आयोजित वार्षिक मेले में भाग लेने के लिए यात्रियों को परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए रणनीति पहले ही तय कर ली गई थी। इसके तहत शहर के अनेक भागों से यात्रियों को ले जाने के लिए बस व शहर के अंदुरूनी भागों से यात्रियों को ले जाने के लिए आपसी सहयोग से करीबन 35 गाडिय़ों की व्यवस्था की गई। इन वाहनों के माध्यम से यात्री श्रीअग्रोहा धाम पहुंचेंगे और महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेंगे। प्रधान सुनील सर्राफ ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की वाणी आज के परिवेश में भी सार्थक है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए रूपया-एक ईंट का संदेश आज अन्य समाज के लोगों ने भी अपनाया है। इससे सभी समाजों में समृद्धि आई है। उन्होंने कहा कि भिवानी से श्रीअग्रोहा धाम तक की यात्रा प्रत्येक यात्री के लिए सुविधाजनक रहे, इसके लिए भी सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर पवन बुवानीवाला, विजय टैनी, दिवाकर जैन, मामनचंद अग्रवाल, मनीष वैध, प्रकाश मित्तल, मनीष मैदावाला, प्रकाश मित्तल, सुरेश कागजी, रामअवतार गुप्ता, संजय कुमार, एडवोकेट अजय सर्राफ, पारस डालमिया, उमाशंकर, सुभाष गोयल, अजय गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।