*पूर्व सैनिकों की पेंशन और स्पर्श पेंशन संबंधी समस्याओं के निदान के लिए जिला सैनिक बोर्ड में सम्मेलन 12 और 13 नवंबर को डी पी डी ओ रोहतक
डी पी डीओ /स्पर्श सेंटर रोहतक प्रभारी रविंद्र सिंह अहलावत ने सभी पूर्व सैनिकों को सूचित करने के लिए बताया है कि पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और पूर्व सैनिकों की विधवाओं की पेंशन संबंधी समस्याओं के निदान के लिए दिल्ली पी सी डी ए की टीम 12 और 13 नवंबर को रोहतक में जिला सैनिक बोर्ड प्रांगण में सुबह 10:00 बजे से 3 00 बजे तक एक सम्मेलन आयोजित करेगी। जिसमें स्पर्श और पेंशन संबंधी सभी समस्याओं के निदान किया जाएगा।पूर्व सैनिकों और
पूर्व सैनिकों की विधवाओं से अनुरोध है कि यदि उनकी पेंशन संबंधी कोई समस्या है तो वे 12 या 13 नवंबर को सुबह 10:00 बजे जिला सैनिक बोर्ड प्रांगण में पहुंचकर अपनी समस्याएं दिल्ली से पहुंची स्पर्श टीम के पास नोट करवाए, आपकी प्रत्येक समस्या के निदान के लिए पूर्ण प्रयास किए जाएंगे। इस समाचार को प्रत्येक फौजी भाई पढ़ने के बाद अपने दूसरे फौजी भाइयों और फौजियों की विधाओं को जरूर इसके बारे में बताएं।