देश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

दिवाली की खरीद -फरोख्त में झलक रही है राष्ट्र-प्रेम की झलक

 

 

राजेश शर्मा रेवाड़ी

देशभर में मनाए जाने वाले हिंदुओं के प्रसिद्ध त्योहार दीपावली पर्व पर रेवाड़ी के बाजार लाइटों से रोशन हो गए हैं। दीपावली के उपलक्ष में रेवाड़ी के बाजार रंग-बिरंगी लाइटों, झालरों और लड़ियों से सज गए हैं। मार्केट में मेड इन इंडिया, मेड इन चाइना और मेक इन कोरिया से बनी लाइटें उपलब्ध हैं। लोग चीन की अपेक्षा भारतीय कंपनियों के उत्पादों को अधिक पसंद कर रहे हैं। लोगों ने घरों, दुकानों, ऑफिस की शोभा बढ़ाने के लिए बाजार में लगे रंग बिरंगे एलईडी और लेजर लाइट की खरीदारी शुरू कर दी है। इस बार दुकानों पर दीये वाली लाइट, रंग-बिरंगी लाइट, लालटेन वाली लाइट, रोप लाइट, लक्ष्मी गणेश की लाइट, एलईडी बल्ब से लेकर बिजली के लैंप, पेपर लैंप, बहुरंगी बल्ब और एलईडी के बने उपकरण खूब पसंद किए जा रहे हैं। रेवाड़ी जीवली बाजार के प्रधान एवं गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक से व्यापारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि इस बार बाजार में रंग-बिरंगी लाइटों की मांग पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ी है।

 

 

 

 

 

इसके साथ ही इस बार लड़ी लाइट, लेजर लाइट, फ्लावर लाइटों की कीमतों में 50 से 100 रुपये का इजाफा हो गया है। अगर चाइनीज झालर की बात करें तो 20 से 30 रुपये दामों में बढ़ोतरी हुई है। इस बार वाटरप्रूफ पाइप वाली लाइट भी आई है। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही फ्लावर दीये भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। इन फ्लावर दीयों में जब पानी डालते हैं तो वह बिना लाइट के स्वत: ही जल उठते हैं। इसके अलावा अधिकांश दुकानदारों ने भी स्वदेशी झालरों को ही रखा है, लेकिन बाजार में चाइनीज एलईडी की झालर भी उपलब्ध है। कारोबार अच्छा जाने की उम्मीद है।

 

अभिषेक गुप्ता ने बताया कि इस बार बाजार में रंग-बिरंगी लाइटों की मांग पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ी है। इसके साथ ही इस बार लड़ी लाइट, लेजर लाइट, फ्लावर लाइटों की कीमतों में 50 से 100 रुपये का इजाफा हो गया है। अगर चाइनीज झालर की बात करें तो 20 से 30 रुपये दामों में बढ़ोतरी हुई है। इस बार वाटरप्रूफ पाइप वाली लाइट भी आई है। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही फ्लावर दीये भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। इन फ्लावर दीयों में जब पानी डालते हैं तो वह बिना लाइट के स्वत: ही जल उठते हैं। इसके अलावा अधिकांश दुकानदारों ने भी स्वदेशी झालरों को ही रखा है, लेकिन बाजार में चाइनीज एलईडी की झालर भी उपलब्ध है। कारोबार अच्छा जाने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button