हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर मनाया जश्न
राजेन्द्र कुमार
सिरसा। प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार के गठन पर सिरसा में हलोपा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचते हुए मिठाइयां बांट खुशी का इजहार किया। आज दूसरी बार मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शपथ ग्रहण की और प्रदेश का नेतृत्व संभाला।
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व कैबिनेट के शपथ ग्रहण के साथ ही सिरसा में भी जश्न शुरू हो गया। हरियाणा लोकहित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सिरसा के हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय के समक्ष जमकर आतिशबाजी की और लड्डू बांटे। पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के समर्थकों ने जश्न मनाया और बधाई दी। कांडा समर्थकों ने कहा कि जो योजनाएं सिरसा और प्रदेश हित में बनाई गई थी उसे धरातल पर उतारा जाएगा। शहर के अलग-अलग हिस्सों व गांवों में हलोपा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचकर व मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा में रूकी योजनाओं को फिर से गति दिलवाएंगे क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और हलोपा एनडीए की सहयोगी पार्टी है।
सिरसा में आज जश्न की शुरूआत रानियां रोड पर हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के आवास अलख निरंजन भवन के समक्ष ढोल बजाए गए और पटाखे फोड़े गए। इसी तरह रानियां चुंगी, भगत सिंह चौक, सुभाष चौक, परशुराम चौक, बेगू रोड, हिसारिया बाजार स्थित हलोपा कार्यालय के समक्ष भारी संख्या में हलोपा व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता एकत्रित हुए। बाजारों में पटाखे फोड़े गए और ढोल नगाडों की थाप पर नाचते हुए कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई।स्वर्णकार समाज ने मनाई महाराजा अजमीढ़ की जयंती