हरियाणा में अब तक 7.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद
- धान खरीद के लिए किसानों के खातों में सीधे 155 करोड़ रुपये हस्तांतरित
- सरकार ने 1.31 लाख मीट्रिक टन से अधिक बाजरा खरीदा
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर – खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए चल रही धान खरीद के दौरान अब तक हरियाणा भर में कुल 7,25,158 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। इसके अलावा 1,61,922 मीट्रिक टन धान का उठान भी हो चुका है। किसानों के बैंक खातों में अब तक 155.23 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जा चुकी है। इस सीजन में ऑनलाइन गेट पास की सुविधा शुरू होने से किसानों को अपनी फसल बेचने में काफी सुविधा हुई है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की विभिन्न मंडियों/बाजारों में अब तक कुल 13,38,114 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। इन मंडियों में विभिन्न सरकारी एजेंसियां धान की खरीद कर रही हैं। खरीद 15 नवंबर, 2024 तक जारी रहेगी। एजेंसियां न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान खरीद रही हैं। सामान्य धान के लिए एमएसपी 2,300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। राज्य भर में 241 मंडियों और खरीद केंद्रों पर धान की खरीद की जा रही है।
कैथल जिले में धान की सर्वाधिक खरीद दर्ज
प्रवक्ता ने बताया कि अब तक खरीदे गए कुल 7,25,158 मीट्रिक टन धान में से कैथल जिले में सबसे अधिक 2,02,885 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इसके अलावा, कुरुक्षेत्र में 1,44,753 मीट्रिक टन, करनाल में 1,24,000 मीट्रिक टन, अंबाला में 1,06,015 मीट्रिक टन, यमुनानगर में 97,608 मीट्रिक टन तथा पंचकूला में 20,025 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इसी प्रकार, अन्य जिलों की मंडियों में भी खरीद जारी है।
बाजरा खरीद में रेवाडी सबसे आगे
प्रवक्ता ने बताया कि धान के साथ-साथ अन्य खरीफ फसलों की भी एमएसपी पर खरीद की जा रही है। 1 अक्टूबर से अब तक राज्य भर में 91 मंडियों और खरीद केंद्रों पर एमएसपी पर बाजरा की खरीद की जा चुकी है। अब तक 1,31,384 मीट्रिक टन से अधिक बाजरा खरीदा जा चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि रेवाड़ी जिले में 36,844 मीट्रिक टन बाजरा एमएसपी पर खरीदा गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। जबकि महेंद्रगढ़ में 35,549 मीट्रिक टन, गुरुग्राम में 17,556 मीट्रिक टन, झज्जर में 14,156 मीट्रिक टन, भिवानी में 11,185 मीट्रिक टन, मेवात में 9,597 मीट्रिक टन तथा चरखी दादरी में 4,508 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और 15 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। विभाग किसानों के आर्थिक हितों की रक्षा करने और पूरे सीजन में कुशल और निर्बाध खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।