धर्म

श्री संकट मोचन बालाजी धाम आदर्श गांव सुई में श्री संकट मोचन बालाजी धाम की चार दिवारी एवं गेट की आधारशिला रखी

श्री संकट मोचन बालाजी धाम आदर्श गांव सुई में श्री संकट मोचन बालाजी धाम की चार दिवारी एवं गेट की आधारशिला रखी गई

इस अवसर पर महान समाजसेवी दानवीर मनोज कुमार दीवान  पुत्र  जगदीश प्रसाद गोयल जी.कर्मदीप अपना बाजार भिवानी वाले द्वारा आधारशिला रखी गई और उन्होंने इस चारदीवारी बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर उनका बेटा पुलकित गोयल पुत्र  मनोज कुमार दीवान ने हवन पूजन करवाया विद्वान ब्राह्मण सुरेंद्र शास्त्री एवं मंदिर के महंत  रामपाल ने मंत्रों द्वारा पूजन करवाया गया  और सेठ जी एवं उनके बेटे को आशीर्वाद दिया गया इस अवसर पर श्री संकट बालाजी धाम आदर्श गांव सुई के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा उपाध्यक्ष संदीप कुमार जागड़ा कोषाध्यक्ष  अनिल कुमार कंडक्टर उनके पिताजी लीलू राम एवं आदर्श गांव के सरपंच  रवि कुमार  द्वारा श्री मनोज दीवान  एवं उनके साथ आए गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी पहनाकर और श्री बालाजी का चित्र देकर  उनका सम्मान किया गया उन्होंने कहा कि जितना भी धनराशि इस चारदीवारी पर लगेगी मैं  भेजता रहूंगा संस्था के पदाधिकारी द्वारा और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष द्वारा उनको धन्यवाद किया इस अवसर पर संस्था के सदस्य  हवा सिंह मिस्त्री एवं लीलू राम ओम प्रकाश शर्मा  डॉ उमेद शर्मा संदीप कुमार अनिल कुमार कनेक्टर रमन शर्मा.लव शर्मा सुरेंद्र शास्त्री.हनुमान शर्मा रामपाल महंत सरपंच आदर्श गांव सूई के रवि कुमार चौधरी आजाद सिंह मुरारी लाल शर्मा जय भगवान मास्टर जी.भास्कर शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

Back to top button