राज्य

 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में उमरावत के खिलाडिय़ों दबदबा

भिवानी, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आयोजित हुए 68वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-14 (लडक़े लडकियां) हैंडबॉल चैंपियनशिप में राजकीय गर्वमेंट हाई स्कूल उमरावत की खेल नर्सरी से दो खिलाडिय़ों का चयन किया गया था। जिसमें मानसी पुत्री सुरेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मैडल व करण पुत्र विरेंद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल प्राप्त किया। गौरतलब होगा कि इससे पहले भी खेल नर्सरी से रूमिसा पुत्री नसीब ने गोल्ड, नीतू पुत्री सुनील ने नेशनल में सिल्वर मैडल प्राप्त किया था पंकज पुत्र संजय ने खेल नर्सरी में खेलते हुए साईं में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था।
खिलाडिय़ों ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने जिले व गांव नाम रोशन किया है। इन खिलाडिय़ों का गांव उमरावत में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।
कोच नीरज भारद्वाज, पीटीआई देवराज, प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह गिल ने कहा कि आज समय के साथ-साथ लड़कियों के प्रति लोगों की सोच में भी अंतर आया है। सभी माता-पिता अपने बच्चों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेकर अब खेल नर्सरी के अंदर खिलाड़ी अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं इसके साथ साथ ग्रामीणों व अध्यापकों ने मलाल करते हुए कहा कि खेल नर्सरी के अंदर काफी सुविधाओं का अभाव है इसके बावजूद भी यहां खिलाड़ी कठोर परिश्रम के साथ आगे बढक़र अपने जिले व गांव का नाम रोशन कर रहे हैं जो कि काफी काबिले तारीफ है। इस अवसर पर खिलाड़ी मंजीत, हरी, योगिता, पंकज, अनूज सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके  उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button