ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

स्वच्छ लोकतंत्र और स्वच्छ पर्यावरण का युवाओं ने दिया संदेश ।।

 

श्री महात्मा गांधी जी और श्री लाल बाहदुर शास्त्री जी की जयंती पर नव युवा फाउंडेशन के द्वारा My Bharat के तत्वाधान में युवाओं के साथ मिलकर के दिल्ली बायपास पार्क , एमडीयू कैंपस , पीजीआई और रोहतक शहर के अन्य अलग अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम किए गए ।

नव युवा फाउंडेशन के संस्थापक परवीन कुमार ने बताया की फाउंडेशन के स्वयं सेवको ने तकरीबन 1 टन कूड़े करकट को एकत्रित किया जिसमे प्लास्टिक की थैली , बोतल, पैकेट इत्यादि चीजे शामिल थी ।

 

इसी के साथ ही युवाओं ने न केवल हरियाणा में होने वाले विधान सभा चुनाव में निष्पक्ष भाव से मतदान करने की शपथ ली अपितु अपने आस पास कूड़ा करकट न फैलाने और दूसरे लोगो को भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए अपील करने की शपथ ली।

जिला युवा अधिकारी श्री आशीष सांगवान जी ने इस सामाजिक कार्य में सभी का उत्साह वर्धन करने के लिए खुद भी कचरे को एकत्रित कर स्वच्छ पर्यावरण बनाने में आहुति डाली। इस मौके पर निदेशक सुमित कुमार , कोषाधक्ष दीपक , हरियाणा राज्य निदेशक ममता रानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।।

Related Articles

Back to top button