गुस्ताखी माफ ! पहले कुटाई फिर सफाई,ये भी कोई बात हुई
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l
पहले अध्यक्ष पद से हटाया ,फिर राज्य सभा टिकट छीन अपने बेटे दीपू को – अब जब रंज दिया बुटूो ने तो खुदा याद आया – शैलजा हमारी बहन और कांग्रेस की सम्मनित नेता- भूपिंदर सिंह हुड्डा l हाई कमान में अपने रुतबे का इस्तेमाल कर शैलजा के करीबी अजय चौधरी की नारनौंद से टिकट कटवा अपने चेले जस्सी पेटवाड़ को दिलवाई l फिर जस्सी के समर्थक ने शैलजा के बारे अपमानजनक और जातिसूचक बयान दागा l पहले तो चुप रहे l बात बड़ी और लगा कि इससे तो दलित समाज उनसे नाराज हो जाएगा तो रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस बुला दाए रघुबीर कादियान और बाए भारत भूषण बत्रा को बिठा सफाई दी” शैलजा हमारी बहन और कांग्रेस की सम्मानित नेता है l किसी कांग्रेसी ने उनके खिलाफ अपमान जनक बात नहीं कही l फिर एक चतुर सुजान नेता की तरह बोले ये तो भाजपा की साज़िश है और वीडियो मैनिपुलेट किया है l
दूमछला l राहुल गांधी के करीबी तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष दलित नेता अशोक तंवर को तो जब घुस्से याद आते हैं तो अब भी उनके रोंगटे खडे हो जाते हैं l |