नशा शारीरिक और मानसिक हानि के साथ-साथ चरित्र की हानि भी करता है*।
,*700 विद्यार्थियों को दिलाई नशे से दूर रहने व जल संरक्षण की शपथ।*
सर्व खाप द्वारा 15 सितंबर को लिए गए फैसले कि खाप पंचायत स्कूल और कॉलेज में पहुंचकर नशे की विरूद्ध अभियान चलाएंगी। इसका श्री गणेश 16 सितंबर सोमवार को सर्व खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने सुखपुरा के हाई स्कूल पहुंचकर किया । कैप्टन मलिक ने वहां उपस्थित लगभग 700 विद्यार्थियों को नशे की बुराइयों और उसके बुरे प्रभावों के बारे में अवगत करवाते हुए उन्हें समझाया कि हर प्रकार का नशा व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक आर्थिक हानि के साथ-साथ चारित्रिक हानि भी करता है। इस बुराई में फंसा व्यक्ति चोरी, भ्रष्टाचार और दुराचार जैसी बुराइयों के दलदल में भी फंस जाता है और घर में अशांति पैदा करता है साथ-साथ धन की हानि भी करता है। इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने सुनो नहरों की पुकार मिशन के अभियान को विद्यार्थियों को समझाते हुए बताया कि नहरों और नदियों के बहते पानी किसी प्रकार की प्लास्टिक, मूर्ति , बची पूजा सामग्री इत्यादि न डालें। इससे जल प्रदूषित होता है।
आज पीने के पानी के स्रोत कुएं और तालाब हमारे क्षेत्र में खत्म हो चुके हैं। नहरें ही पीने के पानी का मुख्य स्रोत बची है ।पीने के पानी के इस जल स्रोत को किसी भी प्रकार से प्रदूषित न करें ।जल को प्रदूषण से बचाए और इसका संरक्षण करें ,अन्यथा हमारी भावी पीढ़ी भारी जल संकट में फस जाएगी। आओ हम सब मिलकर नहरों को प्रदूषण से बचाए। अपने व्याख्यान के अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने स्कूल के राज्य स्तरीय खो खो खिलाड़ी वंश को हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से मेडल पहनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य वंदना ,अध्यापिका विमला, उषा रानी, पीटीआई सुनीता और शारीरिक शिक्षक सुनीता मुख्य रूप से उपस्थित रहे