रोहतक 15 सितंबर 2024* नशे की रोकथाम हेतु जमीनी स्तर पर चलेगा व्यापक अभियान: सर्वखाप पंचायत ।
*समाज सुधार हेतु एकजुट रहेगी सभी खाप पंचायतें।*
रोहतक शहर के माता दरवाजा,डेहरी मोहल्ला स्थित रोहतक खाप 84 के चबूतरे पर उत्तर भारत की खापों के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों की सर्वखाप पंचायत का सफल आयोजन हुआ ।जिसकी अध्यक्षता रोहतक खाप 84 प्रधान चौधरी हरदीप सिंह अहलावत ने की। खापों ने कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए ।
पहले प्रस्ताव में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ हर गांव में जागरूकता अभियान चला कर युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित कर ,खेल स्टेडियम व हर स्तर पर खेल प्रतियोगिता कराई जाने और आस पास गांव में नशीले पदार्थ बेच रहे असामाजिक तत्वों को कानून के हवाले करने पर जोर दिया।
शादियों में शराब न परोसी जाये।गांव के बेरोजगार युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार करने हेतु उनकी जमीन पर बिना खर्च सीएलयू अनापत्ति प्रमाणपत्र दिए जाएं।खाप पंचायतें बदनाम न हो इसलिए व्यक्तिगत लालच में अपने आप को खाप पदाधिकारी बताने वाले स्वंयभू नकली लोगों का सभी लोग बहिष्कार करें।समाज के सभी वर्गों से जुड़ी हुई खापों की मर्यादा व मान्यताएं बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा सेंट्रल एक्ट बना कर संरक्षित की मांग उठाई गई।इस अवसर पर गठवाला मलिक खाप के अध्यक्ष चौधरी बलजीत सिंह मलिक ने युवाओं की भागेदारी बढ़ाने और सभी खापों को एकजुट हो कार्य करने का आह्वान किया।सर्वखाप संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल ने कहा कि समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए खापों को अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बना कर अभियान चलाने की जरूरत है इसके लिए संयुक्त कार्यकारिणी गठित कर और प्रयास किए जायेंगे।
रोहतक 84 खाप प्रधान चौधरी हरदीप सिंह अहलावत ने खाप पंचायतों को अधिक से अधिक जन जागरूक आयोजन करने पर बल दिया।सर्वखाप पंचायत ने एकमत हो कर बताया कि सर्वखाप पंचायत आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य खापों का सशक्तिकरण कर राष्ट्र व समाज हित के कार्य करने का है ।अब आगे उत्तर भारत के खाप पंचायतों के अधिकार क्षेत्रों में जागरूकता हेतु खाप पंचायतें आयोजित की जायेंगी।रोहतक 84 खाप को इसके लिए धन्यवाद किया।सर्वखाप पंचायत ने संयुक्त बयान में कहा कि खाप अध्यक्ष अपने समाज का प्रतिनिधित्व करता है उनकी पगड़ी पारंपरिक सभ्यता,संस्कृति,मान मर्यादा,सम्मान सहित जिम्मेवारी का प्रतीक है,परिवार के मुखिया और बुजुर्गो को इसे धारण करना चाहिए साथ ही खाप का नाम ले स्वंयभू पदाधिकारी लालची प्रवृत्ति के नकली लोगों से बचना चाहिए। पंचायती मंच का सफल संचालन कैप्टन जगवीर मलिक ने किया और वक्ताओं के उद्बोधन का निष्कर्ष जसबीर सिंह मलिक ने पढ़ कर सुनाया।
रोहतक 84 खाप को इसके लिए धन्यवाद किया।सर्वखाप पंचायत ने संयुक्त बयान में कहा कि खाप अध्यक्ष अपने समाज का प्रतिनिधित्व करता है उनकी पगड़ी पारंपरिक सभ्यता,संस्कृति,मान मर्यादा,सम्मान सहित जिम्मेवारी का प्रतीक है,परिवार के मुखिया और बुजुर्गो को इसे धारण करना चाहिए साथ ही खाप का नाम ले स्वंयभू पदाधिकारी लालची प्रवृत्ति के नकली लोगों से बचना चाहिए। पंचायती मंच का सफल संचालन कैप्टन जगवीर मलिक ने किया और वक्ताओं के उद्बोधन का निष्कर्ष जसबीर सिंह मलिक ने पढ़ कर सुनाया।
मुख्य वक्ताओं में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बलराज सिंह मलिक,सर्वखाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल,दहिया खाप प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया,सोनीपत360 के संरक्षक अशोक खत्री, सरोहा खाप प्रधान रणधीर सरोहा,नरवाल खाप प्रधान भले राम नरवाल,धनखड़ खाप प्रधान डा ओमप्रकाश धनखड़, यूपी से महिला विंग खाप प्रधान रश्मि चौधरी,दांघड़ खाप प्रधान कैप्टन विनोद,पुनिया खाप से सतवीर पुनिया,हुड्डा खाप कार्यकारी प्रधान रामफूल हुड्डा,पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा,देशवाल खाप के महासचिव कप्तान सिंह देशवाल, तोमर खाप से स्वामी रामानंद, बहू अठगामा प्रधान धर्मबीर सिंह, रोहतक खाप 84 के प्रधान चौधरी हरदीप अहलावत,सर्वखाप पंचायत के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक,देशवाल खाप महासचिव कप्तान देशवाल, सर्वखाप कार्यकारिणी सदस्य सुरेश देशवाल,सर्वखाप स्वरूप समिति के समन्वयक व गठवाला मलिक खाप से जसवीर सिंह मलिक, राजवीर राज्यान कादयान खाप प्रधान राजपाल कादयान ,सहरावत का प्रधान जयवीर सिंह सहरावत,दाडन खाप जनरल सेक्रेटरी जोगीराम,मोर खाप से डा जोगिंदर मोर, पुनिया खाप प्रधान सतबीर पूनिया हुडा खाप के कार्यकारी प्रधान रामफूल हुडा, पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा, देशवाल खाप महासचिव कप्तान सिंह देशवाल तथा प्रमुख तपों,थांबों के प्रधान व प्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में खाप पंचायतों से जुड़े हुए बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे। सर्व खाप पंचायत के समापन पर रोहतक खाप 84 के प्रधान हरदीप सिंह अहलावत ने कार्यकारिणी के सदस्यों और खाप प्रधानों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह खापों को एकजुट करते रहने का आव्हान किया ।