हरियाणा ओपन स्कूल की फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई
18 सितम्बर तक बढ़ाई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा सितम्बर-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि -डॉ० वी.पी. यादव
भिवानी, 12 सितम्बर, 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी सी.टी.पी./अन्य राज्य सी.टी.पी./रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/ आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी परीक्षा सितम्बर-2024 के लिए अन्तिम तिथि 10 सितम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 18 सितम्बर, 2024 कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी सितम्बर-2024 परीक्षा हेतु सी.टी.पी./अन्य राज्य सी.टी.पी./रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 1000/-रूपये विलम्ब शुल्क सहित अब 18 सितम्बर, 2024 तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।