ट्रेन की चपेट में आने से 6 गौवंश बने काल का ग्रास
6 cows died after being hit by a train
अपने पशुओं को बेसहारा छोडऩे वाले पशुपालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें प्रशासन : परमार
भिवानी, 21 दिसंबर : स्थानीय गुजरानी फाटक के करीब बीती रात्रि ट्रेन की चपेट मे आने से तीन गाय, दो बछिया व एक सांड सहित कुल 6 गौवंश काल का ग्रास बन गए। ट्रेन की चपेट में आने के कारण गौवंश के अवशेष करीबन दो किलोमीटर दूर तक गिरे, जिन्हे गौरक्षा दल भिवानी से जुड़े गौसेवकों द्वारा काफी मशक्कत के बाद एकत्रित किए गए। इसके उपरांत अजीत बेरला द्वारा भेजी गई जेसीबी मशीन के माध्यम से मृत गौवंश के शरीर को फाटक के साथ में खाली पड़े स्थान पर मिट्टी दी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात उनके पास जीआरपी पुलिस व कंट्रोल रूम से फोन आया कि गुजरानी फाटक के समीप तीन गाय, दो बछिया व एक सांड ट्रेन की चपेट आ गए है। फोन पर उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम वहां पर पहुंचने वाली है तथा आप भी मदद के लिए पहुंचे। जिसके बाद वे अपनी गौरक्षा दल की टीम के साथ तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे तथा मौके पर जाकर देखा तो वहां पर आरपीएफ प्रशासन, गुजरानी चौकी के पुलिस कर्मचारी व डायल-112 भी मौजूद थी। संजय परमार ने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने गौवंश को बेसहारा अवस्था में ना छोड़े। विशेषकर रात के समय में बेसहारा पशु अक्सर ऐसी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस बारे में सख्ती से नियम बनाना चाहिए तथा अपने पशुओं को बेसहारा स्थिति में छोडऩे वाले पशुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर कुकी परमार, हन्नी, गोलू शर्मा, बंसी, अंकुर, अज्जू, भोला, मनवा गुजरानी, मोदी सहित अन्य गौसेवक भी मौजूद रहे।