उकलाना की 6 कॉलोनियों को किया गया वैध – अनूप धानक
कॉलोनियों को वैध करने के बाद नागरिकों को मिलेगी सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं

चण्डीगढ़,12 अगस्त – हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना शहर की 6 कॉलोनियों को प्रदेश सरकार द्वारा वैध घोषित किया गया है। अब इन कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
श्री अनूप धानक आज गांव उकलाना व किनाला में आम लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।
उन्होंने कहा कि उकलाना क्षेत्र के लोगों की काफी समय से मांग चली आ रही थी कि इन कॉलोनियों को वैध करवाया जाए ताकि यहां पर रहने वाले लोगों को बिजली, पानी, सीवरेज आदि सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मिल सके। इसके अतिरिक्त, यहां पर जमीन मकान प्लाट आदि खरीदने बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए, जिसके चलते उन्होंने इन कॉलोनियों को वैध कॉलोनी का दर्जा दिलवाने के लिए प्राथमिकता के तौर पर प्रयास किया। अब यहां पर रहने वाले आम नागरिक आसानी से अपने मकानों की खरीद व बेच सकेंगे तथा सरकार द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को दी जाएंगी।
श्री अनूप धानक ने गांव किनाला एवं उकलाना में विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की और जनसमस्याएं सुनी तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।