Crimeब्रेकिंग न्यूज़
सड़क हादसे में युवक की मौत,दूसरा घायल
राजेन्द्र कुमारसिरसा ।
हरियाणा के सिरसा जिला के नाथुसरी कलां गांव के युवक की नाथूसरी चोपटा नोहर रोड पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया। हादसा हरियाणा की सीमा से लगते गांव जनानिया के पास हुआ। जिसमें नाथूसरी कलां के करीब 22 वर्षीय अरुण पुत्र राजपाल की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक कृष्ण पुत्र राजकुमार को गंभीर घायल अवस्था में सिरसा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सोमवार बाद दोपहर मृतक अरुण का नाथूसरी कलां में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों के अनुसार नाथूसरी कला का अरुण पुत्र राजपाल और कृष्ण पुत्र राजकुमार किसी काम से राजस्थान के नोहर में गए हुए थे। रात को नोहर से वापस लौटते समय गांव जनानिया के पास सिरसा रोड पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने घायलों को सिरसा के अस्पताल में दाखिल कराया। जहां पर अरुण पुत्र राजपाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दियाज बकि कृष्ण पुत्र राजकुमार का उपचार चल रहा है ।