12 मई को रोहतक में फिर दहाड़ेगा सांझा मोर्चा।
कैथल/चंडीगढ़,(राणा)ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947की राज्य कमेटी की मीटिंग कैथल मे की गई । मीटिंग की अध्यक्षता राज्य प्रधान माया राम उनियाल ने की । मीटिंग का संचालन महासचिव बलदेव सिंह मामु माजरा ने किया । मायाराम उनियाल ने कहा कि हरियाणा सरकार रोडवेज के कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार कर रही है । क्योंकि हरियाणा सरकार के साथ रोड़वेज यूनियनों की कर्मचारियों की मांगों बारे कई बार वार्ता हो चुकी है और पूर्व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी लिखित में कई बार आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की सभी मांगे जायज है और जल्दी लागू कर देंगे । मगर बड़े शर्म की बात है आज तक वह मांगे लागू नहीं की गई, इसके विपरीत कर्मशाला के कर्मचारियों की छुटिया काट दी गई । चल को प्रचालकों का 2018 में औवर टाइम बंद कर दिया गया था ।
2023 में दोबारा से महीने में 40 50 घंटे की कंडीशन रखकर चालक परिचालकों का शोषण किया जा रहा है तथा चालकों परिचालकों को जब विभाग द्वारा कोई सजा देनी होती है तो सी एस आर रूल लागू कर देते हैं । जब कर्मचारियों को बेनिफिट देना होता है तो फैक्ट्री रूल का हवाला दे देते हैं । फैक्ट्री रूल के अनुसार कर्मचारियों को 33 अर्जित अवकाश सालाना मिलते थे, सी एस आर रूल का हवाला देकर उनको घटाकर 17 कर दिया गया है । जब यूनियन ने प्रधान सचिव और परिवहन मंत्री से मिली तो उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया ।
जिसका खामियाजा आज भी रोडवेज कर्मचारी भुगत रहे हैं । 9 साल से कर्मचारियों का बोनस तानाशाही रवैये से रोका गया है, सरकारी बसों का उपयोग जनता की सेवा में न करके सरकार की रेलियो में लगाया जाता है, जिससे जनता परेशान रहती है । इसलिए साँझा मोर्चे ने 12 मई को रोहतक मैं मीटिंग बुलाई है जिसमें ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 की सभी डिपो कमेटी व कार्यकारिणी सदस्य मीटिंग में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे । इस मीटिंग में उप महासचिव जोगिंदर ढुल, कोषाध्यक्ष रघुवीर पंजाबी, प्रदेश प्रेस प्रवक्ता रंजीत करोड़ा, ऑडिटर रामफल सिकरवाल, संगठन सचिव अरुण शर्मा, उप प्रधान सुनील निंबरन, उप प्रधान मजीद चौहान, उप प्रधान प्रभजोत सिंह, संगठन सचिव सतबीर यादव, संगठन सचिव करण सिंह, संजय सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।