देश-दुनियाबिज़नेस

 Ο वी. राज बाबुल   नेशनल ब्यूरो 

नई दिल्ली: महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। इससे पहले गुरुवार को मोदी मंत्रिमंडल की बैठक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी।

एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाने का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर एक एक्स पोस्ट कर महिलाओं को बधाई दी और इसके साथ ही ऐलान किया कि एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम कर दिए गए हैं। इस ऐलान के बाद अब सिलेंडर की कीमतें देशभर में 100 रुपये कम हो जाएंगी। होली और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के ये बड़ा फैसला है। इससे पहले बीते साल दिवाली से पहले सरकार की ओर से  एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी।

‘करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा’

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।’ पोस्ट में आगे कहा गया कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘Ease of Living’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

अभी इतनी है एलपीजी सिलेंडर की कीमत

फिलहाल देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर नजर डालें, तो राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम 929 रुपये था। इसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत 902.50 रुपये और चेन्नई में 908.50 रुपये चल रही थी।

उज्ज्वला लाभार्थियों को कल दिया था तोहफा

गौरतलब है कि गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की ओर से इस बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी शेयर की गई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि अब पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी दी जाएगी, जो कि 300 रुपये प्रति सिलेंडर है।

Related Articles

Back to top button