ब्रेकिंग न्यूज़

5वीं एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मीना कुमारी ने जीता कांस्य

भिवानी, 9 नवंबर। रोहतक  के राजीव गांधी खेल परिसर स्थित साई सेंटर में 3 से 7 नवंबर तक आयोजित हुई चार दिवसीय  राज्य स्तरीय 5वीं एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भिवानी के चौधरी धर्मराज जाखड़ स्पोर्ट्स एवं शिक्षा समिति देवनगर की महिला बॉक्सर मीना कुमारी का चयन 81 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग  में जिले की तरफ से चयन हुआ। जिसमें खेलते हुए मीना कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए क्लब के सचिव व भिवानी के सहसचिव कुलदीप जाखड़ ने बताया कि क्लब में पहुंचने पर मीना कुमारी का खिलाडिय़ों व खेलप्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस सफलता का श्रेय खिलाड़ी मीना कुमारी ने कोच रविन्द्र कालिरामण, भिवानी के सचिव अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर शशिकांत व अंतराष्ट्रीय रेफ्री चिफ सलेक्टर विजेन्द्र  सिवाच को दिया। इस अवसर पर प्रमोद राजगडिय़ा, जिला पार्षद कृष्ण तिगड़ाना, अजय जाखड़, याचना जाखड़, थाभुंराम, हरिसिंह तिगड़ाना, हवासिंह, डा. अरूण तिगड़ाना, प्रमोद समेत अनेक खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button