ब्रेकिंग न्यूज़

48 घंटे में सीवरेज समस्या का समाधान करने का अधिकारियों ने दिया आश्वासन

पिछले तीन माह से सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या झेल रहे छोटे व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला ने समस्या पर लिया संज्ञान, अधिकारी को करवाया अवगत
धिकारी ने दिया आश्वासन : 48 घंटे में पुराना बस स्टैंड पर सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या होगी दूर

अधिकारी ने दिया आश्वासन : 48 घंटे में पुराना बस स्टैंड पर सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या होगी दूर
भिवानी, 26 सितंबर : स्थानीय पुराने बस स्टैंड स्थित गली के नुक्कड़ पर रेहड़ी-पटरी पर अपना व्यापार चलाकर अपने घर की आजीविका चलाने वाले छोटे व्यापारियों को पिछले करीबन तीन माह से सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा था। जिस समस्या के समाधान के लिए व्यापारियों ने जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला के समक्ष गुहार लगाते हुए लिखित में समस्या दर्ज करवाई। समस्या की गंभीरता को देखते हुए दीपक अग्रवाल तौला ने तुरंत प्रभाव से संबंधित विभाग पीएचईडी डिवीजन-वन के उच्च अधिकारियों से समस्या से अवगत करवाया तथा अधिकारियों ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए 48 घंटों में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस बारे में जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि वार्ड 6 स्थित पुराने बस स्टैंड गली के नुक्कड़ से रेहड़ी पटरी आदि पर अपना व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने काफी दिनों से ब्लॉक हुए सीवर का समाधान करने के लिए लिखित में वीरवार को उन्हे ज्ञापन दिया व उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनो से सीवरेज ब्लॉक होने के कारण यहां पर दुर्गंध तथा भरे गंदे पानी खड़ा रहने की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते आम आदमी का निकलना तक भी मुश्किल हो गया है तथा ऐसे दुर्गंध भरे माहौल में व्यापारी अपना व्यापार चलाने को मजबूर है।

 

उन्होंने कहा कि सीवरेज का पानी खड़ा रहने के कारण यहां पर मक्खी-मच्छरों की भी भरमार है। जिसके चलते बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। व्यापारियों की समस्या देखते हुए उन्होंने प्रभाव से संबंधित विभाग पीएचईडी डिवीजन वन के उच्च अधिकारियों से बात की व अधिकारियों ने विस्वास दिलाया की अगले 48 घंटो के दौरान सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करके निवारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकारी ने आश्वासन दिलाया है कि इस समस्या का स्थाई निवारण किया जाएगा। इस पर सभी व्यापारियों ने राहत की सांस ली।

 

इस अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ भिवानी जिला सह संयोजक मामनचंद अग्रवाल, भाजपा नगर मंडल सचिव संजय सिंगल, प्रीतम, मुकेश कुमार, संजय, दिनेश, रामधारी, रामपाल, भोलू, पवन व वार्डवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button