राजनीति

अमित शाह के सिरसा आगमन को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंध

राजेंद्र कुमार
सिरसा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी 18 जून को प्रस्तावित सिरसा दौरे को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व अन्य सभी एजेंसियां सतर्क हो गई है। सरपंचों व किसानों के विरोध के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंध,प्रबंध किए गए है। आज हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों की पुलिस लाइन सिरसा के प्रशासनिक भवन में बैठक लेकर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विपक्षी दल आप,सरपंचों व किसानों द्वारा अमित शाह के विरोध के ऐलान के बाद सुरक्षा में ओर इजाफा किया गया है। रैली को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए चार कंपनी रेपिड एक्शन फोर्स,22 आईपीएस,37 उप- पुलिस अधीक्षक,छह दर्जन इंस्पेक्टर,लगभग 250 एनजीओ को तैनात किया गया है।
सिरसा की अनाज मंडी में रैली स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते एडीजीपी श्री कांत जाधव व अन्य अधिकारी।
      एडीजीपी श्री कांत जाधव ने गृहमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। आमजन के लिए यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग की भी समूचित व्यवस्था की गई है। श्री जाधव ने रैली स्थल का अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा भी उनके साथ थे। उन्होंने रैली स्थल पर तैनात कमांडों के साथ कुछ टिप्स सांझा करते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में नजर नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतकज़्ता बरतें और असामाजिक तत्वों पर पूरी निगरानी बनाए रखें।
   सिरसा के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने एडीजीपी हिसार रेंज को जिला पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा,यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । पुलिस लाइन में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्क ता बरतें । उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक व संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें व कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए ।

Related Articles

Back to top button