41 गांवों की ब्राह्मण महापंचायत ने निर्दलीय उम्मीदवार शशीरंजन परमार का किया समर्थन
निर्दलीय उम्मीदवार शशीरंजन परमार के सहयोग एवं समर्थन में हुआ एक तरफा माहौल
जनता ने मौका दिया तो जनसेवक बनकर करेंगे कार्य : शशीरंजन परमार
भिवानी/तोशाम, 26 सितंबर : तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवार शशीरंजन परमार के सहयोग एवं समर्थन में एकतरफा माहौल होता जा रहा है। शशीरंजन परमार ने वीरवार को लोहानी, आसलवास दुबिया, आसलवास मरहेटा, गोलपुरा, हरिपुर, भाखड़ा, ललहाना, भानगढ़, ढ़ाणी शंकर, पात्थरवाली आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा शशीरंजन परमार का फूल-मालाएं एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। गांव गोलपुरा में पहुंचकर 41 गांवों की ब्राह्मण महापंचायत ने शशीरंजन परमार का समर्थन किया तथा उन्हे भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी शशीरंजन परमार ने कहा कि तोशाम की जनता का प्रेम अगर यूं ही मिलता रहा और मौका मिला तो वे विधायक बनकर नहीं, बल्कि जनसेवक बनकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव की कमान तोशाम विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं सभी कार्यकर्ताओं ने संभाली हुई है। परमार ने कहा कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि 36 बिरादरी के सम्मान की बात करते आए, जबकि उनका उद्देश्य सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का रहा, उन्हे जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं रहा। ऐसे में जनता ऐसे दोगले जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। शशीरंजन परमार ने कहा कि तोशाम उनके रग-रग में बसा हुआ है और यदि यहां की जनता उन्हे विधायक बनाती है जनता को काम करवाने के लिए उनके पास आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जनता के कहने से पहले ही उन्हे सुविधाएं मुहैया करवा दी जाएगी।