Lifestyleदेश-दुनियाशख्सियत

30 वर्ष सेना सेवा के बाद रिटायर्ड होकर घर लौटे सूबेदार कर्मवीर बुधवार का हुआ जोरदार स्वागत।

 

राष्ट्र सेवा से सैनिक सदा प्रतिबद्ध रहता है, उससे कभी रिटायर नहीं होता ।**सूबेदार कर्मवीर

निकटवर्ती गांव सुनारिया के सूबेदार कर्मवीर सिंह बुधवार 3 जाट बटालियन में 30 वर्ष की लंबी सेवा कर 1 जनवरी को कालिंदी एक्सप्रेस से रोहतक पहुंचे। जहां पर बटालियन के जिला रोहतक के पूर्व सैनिकों और उनके प्रिय जनों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।रेल गाड़ी से उतरते ही पूर्व सैनिकों ने फूल मालाओं, पगड़ी और स्मृति चिन्ह भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया । **भारत माता की जय **और** डोगराई बटालियन के जयकारों के बीच सर्द हवाओं के बावजूद उन्हें खुली गाड़ी में सवार कर डीजे की धुनों पर उनके घर तक गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ लेकर पहुंचे ।घर पर उनके परिवार व प्रियजनों ने उनका भव्य स्वागत किया ।

इस अवसर पर कैप्टन जगबीर मलिक और सूबेदार रामकुमार मलिक ने रोहतक जिले की तरफ से उनका स्वागत करते हुए कहा कि सेना सेवा के बाद अब आप समाज सेवा से जुड़े और समाज के लिए अच्छे कार्य करें ।

सूबेदार कर्मवीर सिंह ने भव्य स्वागत के लिए सभी का धन्यवाद किया और उन्होंने बताया कि एक सैनिक हमेशा राष्ट्रीय सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहता है।उनके परिवार की तरफ से सभी मेहमानों के लिए शानदार पार्टी एवं खाने की व्यवस्था की गई थी।

इस यादगार खुशी के अवसर पर उनका स्वागत करने वालों में शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन राजवीर सिंह , कैप्टन जगवीर मलिक, सूबेदार रामकुमार मलिक,सूबेदार विजेंद्र सिंह ,सूबेदार ध्यान सिंह,हवलदार विजेंद्र सिंह, हवलदार नरेश रिटोली, हवलदार अंग्रेज सिंह ,सिपाही उमेद बुधवार ,हवलदार दमन ढिल्लों, हवलदार दागी हवलदार नरेंद्र सिंह ,हवलदार कृष्ण सहित सैंकड़ों प्रियजन गाड़ियों के काफिले में उनके स्वागत में पहुंचे थे।

 

Related Articles

Back to top button