Lifestyleब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

3 हज़ार से ज्यादा महिलाओ ने बीमा सखी योजनाके लिए किया पानीपत कूच

भिवानी,09 दिसम्बर। महाप्रबंधक राज्य परिवहन दीपक कुंडू ने कहा कि बीमा सखी योजना के तहत जिला से पानीपत के लिए 87बसें रवाना की गई हैं।
महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ये बसें भिवानी, तोशाम, लोहारू, बहल, बवानीखेड़ा व सिवानी झुपा के विभिन्न गांवों से सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओ को लेकर पानीपत के लिए आज सोमवार को प्रातःकाल में रवाना की गई। इन बसों में 3050 महिलाए ने बीमा सखी योजना की विस्तृत जानकारी के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजना को लागू करने के लिए शिरकत की है।
***

Related Articles

Back to top button