[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

264 टीमों ने 2320 किलोवाट लोड की 1144 चोरी पकड़, 2.90 करोड़ का जुर्माना लगाया

चंडीगढ़- हरियाणा बिजली वितरण निगमों द्वारा 14 जून को बिजली चोरी पकडो अभियान चलाया गया। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की कुल 264 टीमों ने 2320 किलोवाट लोड की 1144 चोरी पकड़ी, जिसके तहत लगभग 2.90 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।


यूएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली निगम की ओर से गत दिवस प्रदेशभर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें बिजली विभाग ने बिजली चोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। सुरक्षा की दृष्टि से टीमों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की कुल 287 टीमों ने 3489 किलोवाट लोड की 1511 चोरी पकड़ी तथा लगभग 6.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने हेतु वचनबद्ध है ।

Related Articles

Back to top button