देश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की 111वीं जयंती, प्रदेशभर में जयंती मनाएगी जेजेपी

चंडीगढ़, 23 सितंबर। जननायक जनता पार्टी 25 सितंबर को भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की 111वीं जयंती को प्रदेशभर में मनाएगी। सभी 22 जिलों में जेजेपी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, इनसो के कार्यकर्ता सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करके चौधरी देवीलाल को याद करेंगे। 24 सितंबर को जेजेपी कार्यकर्ता सभी जिलों में स्थापित चौ देवीलाल की प्रतिमाओं पर जाकर साफ-सफाई करेंगे। 25 सितंबर को सुबह सात बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक जेजेपी कार्यकर्ता जननायक चौ देवीलाल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे और इसके उपरांत जरूरतमंदों की सहायता, रक्तदान शिविर, गऊओं को चारा खिलाने जैसे अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।