rajasthansidhi si baatब्रेकिंग न्यूज़

25वां राष्ट्रीय दिव्य कला मेला 21 से उदयपुर में 20 से अधिक राज्यों के दिव्यांगजन अपने कौशल उत्पादों का करेंगे प्रदर्शन 30 मार्च को होगा दिव्य कला शक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम

25वां राष्ट्रीय दिव्य कला मेला 21 से उदयपुर में

20 से अधिक राज्यों के दिव्यांगजन अपने कौशल उत्पादों का करेंगे प्रदर्शन

30 मार्च को होगा दिव्य कला शक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

उदयपुर जनतंत्र की आवाज। झीलों की नगरी उदयपुर एक ओर अनूठे आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। भारत सरकार के विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (दिव्यांगजन) की ओर से राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम का 25वां राष्ट्रीय दिव्य कला मेला 21 से 30 मार्च तक उदयपुर में आयोजित होगा। नगर निगम के टाउन हॉल परिसर में प्रस्तावित इस 10 दिवसीय मेले में देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित किया जाएगा। मेले का उद्घाटन 21 मार्च को शाम 4 बजे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री करेंगे। मेले का समय सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा।

मेले में यह होगा खास

दिव्य कला मेला दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) के उत्पादों और कौशल के विपणन और प्रदर्शन के लिए एक बड़ा मंच प्रस्तुत करता है। इसमें देश के 20 से राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 100 से अधिक दिव्यांग उद्यमी और कलाकारों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई के काम और पैकेज्ड फूड सहित देश के विभिन्न हिस्सों के जीवंत उत्पाद एक साथ प्रदर्शित किए जाएंगे। यह दिव्यांगजन के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है। इसमें गृह सज्जा और जीवन शैली, कपड़े, स्टेशनरी और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद, पैकेज्ड खाद्य और जैविक उत्पाद, खिलौने और उपहार, व्यक्तिगत सहायक सामग्री आभूषण, क्लच बैग सहित सैकड़ो तरह की सामग्री बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

देशभर के व्यंजनों का भी मिल सकेगा स्वाद

आयोजन के दौरान दिव्यांगजनों की ओर से ही देश के विभिन्न प्रांतों के प्रसिद्ध व्यंजनों की स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी। इससे शहरवासी और पर्यटक एक ही स्थान पर देश भर के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रहेगी धूम

दिव्य कला मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसमें दिव्यांगजन सहित कई पेशेवर कलाकारों की प्रस्तुतियां रोमांचित करेंगी। 30 मार्च को देश के विभिन्न हिस्सों से दिव्यांग कलाकारों द्वारा इस मेले में दिव्य कला शक्ति नामक एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

वोकल फॉर लोकल एण्ड लोकल फोर ग्लोबल

अपनी तरह का यह अनूठा आयोजन सभी के लिए वोकल फॉर लोकल होने तथा लोकल फॉर ग्लोबल की अवधारणा को बल देने का अवसर सिद्ध होगा।

राजस्थान में दूसरी बार

दिव्य कला मेले की शुरूआत 2022 से हुई थी। पहला मेला दिसम्बर 2022 को दिल्ली में आयोजित हुआ था। अब तक इसके 24 संस्करण हो चुके हैं। राजस्थान में यह दूसरा अवसर होगा, जब दिव्य कला मेला होने जा रहा है। इससे पूर्व दिव्य कला मेले छठा संस्करण 29 जून से 5 जुलाई 2023 को जयपुर में आयोजित हुआ था।

Related Articles

Back to top button