देश-दुनियाब्रेकिंग न्यूज़
Trending

अमेरिका से 205 भारतीयों की भेजा गया भारतीयों को डिपोट करने पर भारत में नागरिकों में गहरा रोष

बवानी खेड़ा हलके के गाँव जमाल पुर की एक भारतीय महिला जसविंदर कौर की मोदी जी से गुहार-
मोदी जी आपसे निवेदन है की जो ट्रम्प इंडिया वालों को सपोर्ट कर दिया आप प्लीज उनकी हेल्प करें या फिर आप Trump से उनका जितना भी पैसे लगे हैं वापस दिलवाओ, या ट्रम्प वापस बुलाये उनको प्लीज 🙏 हेल्प करो सबकी l बवानी खेड़ा हलके के गाँव जमाल पुर की एक भारतीय महिला जसविंदर कौर की मोदी जी से गुहार-Jasvinder कौर @इंस्टाग्राम Jassyrai8526

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हाल ही में अमेरिका से 205 भारतीयों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने का आदेश दिया गया है। आदेश के तहत भारतीयों को मिलिट्री विमान के जरिए वापस भेजा जा रहा है। वहीं, प्रशासन की ओर से यह भी संकेत दिया गया है कि भविष्य में और भी भारतीयों को देश से बाहर भेजा जा सकता है।

ऐसे में यहां यह समझना जरूरी है कि आखिर क्या वजह है जिस वजह से भारतीयों को देश से निकाला जा रहा है और इसके पीछे के तथ्य क्या हैं।

क्या है मामला

रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सी-17 विमान 205 भारतीयों को लेकर रवाना हो चुका है। वहीं, अमेरिका में 18 हजार से अधिक अवैध भारतीय प्रवासी रह रहे हैं। इनमें ऐसे लोगों की संख्या अधिक है, जिनका वीजा समाप्त हो चुका है या फिर वे अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए थे।

ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। यूएस इंफोर्मशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट के मुताबिक, नवंबर 2024 तक 20407 लोग अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं। इसमें से 2467 अमेरिका के डिटेंशन कैंप में हैं, जबकि 17,940 लोगों को अमेरिका पेपरलेस बताता है।

5000 से अधिक प्रवासी निर्वासित

जागरण डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन की ओर से जानकारी दी गई है कि एलपास, टेक्सास और सैन डिएगो व कैलीफोर्निया से 5000 से अधिक प्रवासियों को बाहर भेजा गया है। इन लोगों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास में भेजा गया है।

विदेशी मंत्री के सामने उठाया गया था मुद्दा

बीते दिनों भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिक में यात्रा के लिए पहुंचे थे, तो अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने उनके सामने अमेरिका में अवैध रूप से रहे भारतीयों का मुद्दा उठाया था। इस पर भारत की ओर से प्रतिक्रिया दी गई थी कि भारत अपने उन सभी प्रवासियों को वापस लेने के लिए तैयार है, जो अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं।

कितने तरह के होते हैं अवैध प्रवासी

अमेरिका में अलग-अलग प्रकार के अवैध प्रवासी रहते हैं, जिनमें कुछ प्रकार ऐसे शामिल हैं-

वीजा ओवरस्टे-ये ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें वीजा मिला होता है, लेकिन वे वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी यहां अवैध तरीके से रह रहे होते हैं।

अवैध घुसपैठ- ये वे लोग होते हैं, जो कि बिना किसी प्रमुख बंदरगाह होते हुए अमेरिका में प्रवेश करते हैं। इस तरीके में प्रमुख रूप से समुद्री सीमा लांघकर शामिल होता है। वहीं, मैक्सिको और कनाडा से भी लोग अवैध तरीके से प्रवेश करते हैं।

पैरोल उल्लंघन- यदि किसी व्यक्ति को सजा है और वह पैरोल पर बाहर आया है। वहीं, पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद भी व्यक्ति वापस जेल नहीं जा रहा है, तो ऐसे में उस व्यक्ति को अवैध प्रवासी माना जाता है।

कानूनी दर्जा खोना- यदि किसी व्यक्ति के पास पहले अमेरिका में रहने का अधिकार था, लेकिन बाद में यह अधिकार समाप्त हो गया है, तब भी वह अवैध प्रवासी ही माना जाएगा। इसके कुछ उदाहरण की बात करें, तो इसमें ग्रीन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराना और तलाक की स्थिति होती है।

Related Articles

Back to top button