Lifestyleदेश-दुनियाशख्सियत
Trending

1971 के युद्ध हीरो कमांडर इंदर सिंह, वीर चक्र और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया नौसेना दिवस।

हरियाणा पूर्व सैनिक संघ मुख्यालय भवन पर 1971 के युद्ध हीरो कमांडर इंदर सिंह, वीर चक्र और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया नौसेना दिवस।*
4 दिसंबर बुधवार को पूरे देश में 53 वां नौसेना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

रोहतक सेक्टर 4 में हरियाणा पूर्व सैनिक संघ मुख्यालय भवन पर गाजी किलर कमांडर इंदर सिंह , वीर चक्र और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा और जोश के साथ पूर्व सैनिकों ने नौसेना दिवस मनाया। 4 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची बंदरगाह को विध्वंसक हमला करके नष्ट कर दिया। वहीं कमांडर इंदर सिंह ने 4 दिसंबर को ही बंगाल की खाड़ी में विशाखापट्टनम के पास से आईएनएस राजपूत की कमान करते हुए पाकिस्तान को अमेरिका द्वारा दी गई गाजीपुर युद्धक पनडुब्बी को डेप्थ फायर कर नश्तेनाबूद कर पाकिस्तान सुना की कमर तोड़ दी। तब से नौसेना 4 दिसंबर की इस ऐतिहासिक कार्रवाई को याद कर प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को गौरव के साथ नौसेना दिवस मनाती है ।

इस अवसर पर हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रधान
कर्नल आरएस मलिक ने सभी सेवारत और सेवानिवृत्ति नौ सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रदेश प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक ने बताया कि सैनिक संघ भवन पर कमांडर इंदर सिंह,वीर चक्र को याद करते हुए पूर्व सैनिकों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कैप्टन सुरेश कुमार सूबेदार ओमप्रकाश नरवाल सूबेदार जयपाल सिंह हवलदार नरेंद्र सिंह हवलदार अजीत मोहन लाइव सूबेदार नरेंद्र सिंह मुकेश कुमार मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने रोहतक प्रशासन और प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक से अनुरोध किया है कि सेक्टर 4 एक्सटेंशन और सेक्टर सनसीटी सेक्टर 35 36 के चौराहे का नाम गाजी किलर कमांडर इंदर सिंह, वीर चक्र के नाम पर करने की अनुकंपा करें।

Related Articles

Back to top button