नवोदय विद्यालय जींद के 150 बच्चों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, राज्यगीत पर विधायकों की चर्चा के बने गवाह
विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों पर विधायकों की बहस देखने चंडीगढ़ पहुंचे नवोदय विद्यालय जींद के 150 छात्र
चंडीगढ़, 20 दिसम्बर- जींद के जवाहर नवोदय विद्यालय के 150 बच्चों ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखी और प्रशासन, विधानसभा व राजनीति के कुछ मूलमंत्र सीखे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निमंत्रण पर चंडीगढ़ पहुंचे पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खुंगाकोठी के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों ने दो दिन तक विधानसभा की कार्यवाही देखी और साथ ही विधानसभा भवन का दौरा किया। सत्र के दौरान विधानसभा की कॉफी टेबल बुक का विमोचन और राज्य गीत पर विधायकों के बीच चर्चा छात्रों के लिए विशेष आकर्षण का विषय रहे और ये दिन उनके लिए यादगार बन गया।
राज्यगीत के चयन पर हुई चर्चा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विधायकों द्वारा अपने यहां की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक बातों का वर्णन विद्यार्थियों ने गौर से सुना। साथ ही कुछ विधायकों द्वारा सदन में सुनाए गए लोकगीत और देशभक्ति के गानों को सुनना भी उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा। छात्रों ने बताया कि विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़ी मांगे उठाए जाना और जनहित के मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच वाद-विवाद देखकर उन्हें विधायकों की राजनीतिक जिम्मेदारी का अहसास हुआ। छात्रों ने कहा कि यह देखना दिलचस्प रहा कि सत्ता पक्ष के विधायक भी अपनी सरकार से अपने हक के लिए मजबूती से लड़ते हैं और जरूरत पड़ने पर मंत्रियों से बहस भी करते हैं।
गत 10 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद के खुंगाकोठी स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उस वक्त डिप्टी सीएम ने विद्यार्थियों को हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही दिखाने की बात कही थी। उसी वायदे को पूरा करते हुए डिप्टी सीएम ने पीएम श्री नवोदय विद्यालय जींद के विद्यार्थियों को विधानसभा की लाइव कार्यवाही दिखाने की व्यवस्था की।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने विधानसभा की लाइब्रेरी के पास विद्यार्थियों के साथ एक यादगार फोटो भी क्लिक करवाई। इस दौरे से विद्यार्थी काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने डिप्टी सीएम का धन्यवाद भी किया। सभी विद्यार्थियों ने पंजाब और हरियाणा सचिवालय, विधानसभा की ऐतिहासिक इमारतों को उत्सुकता के साथ देखा और इनके बारे में जानकारी ली। विधानसभा की कार्यवाही के बाद विद्यार्थियों ने विधानसभा के पुस्तकालय का भी दौरा किया।
जींद जिले के विभिन्न गांवों और शहरों से संबंध रखने वाले ये छात्र-छात्राएं खुंगाकोठी स्थित आवासीय नवोदय विद्यालय में रहकर उच्च स्तर की शिक्षा हासिल कर रहे हैं। चंडीगढ़ दौरे पर आए 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने सुखना लेक और रॉक गार्डन का भी दौरा किया और एक सुखद ट्रिप का आनंद लिया। विद्यालय के प्रिंसीपल धनी राम शर्मा ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण युवा छात्रों के लिए देश-दुनिया के प्रति एक व्यापक नजरिया विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं और ये हमेशा के लिए उनकी स्मृतियों में रहते हैं। भ्रमण पर आए युवा छात्र-छात्राओं में से अधिकतर पहली बार चंडीगढ़ आए थे और उन्होंने इसे एक शानदार अनुभव बताया।
नेशनल हाइवे 152डी के माध्यम से आए बच्चों के लिए विश्वस्तरीय 8-लेन हाइवे से सफर भी एक नया अनुभव रहा। चंडीगढ़ में रह रहे नवोदय विद्यालय जींद के पूर्व छात्रों ने भी भ्रमण पर आए विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनसे विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियां और अनुभव सांझा किए।