[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

जुआ खेलते 14 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख 34 हज़ार रुपए बरामद

एंटी व्हीकल थैफट स्टाफ ईशरवाल ने गांव गरंवा में जुआ खेलते 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से ताश के पत्ते व कुल 4,34,000/- रुपए किए बरामद।*
*पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस* के द्वारा जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाकर प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए थे। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ईशरवाल की टीम ने गांव गरंवा में जुआ खेलते 14 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 04.10.2023 को एंटी व्हीकल थैफट स्टाफ ईशरवाल  के सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद्र अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी अनाज मंडी बहल मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव गरंवा में खेत में बने कमरे के अंदर कई व्यक्ति ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताए गए स्थान पर तुरंत प्रभाव से रेड करके जुआ खेलते 14 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान :-*
*राजेंद्र पुत्र हीरा सिंह निवासी पातवान, राजेश पुत्र रामधारी निवासी किरमारा जिला हिसार, ईश्वर पुत्र गोपीराम निवासी सेक्टर – 15 हिसार, अनूप पुत्र कृष्ण निवासी देवावास जिला भिवानी, सूरज पुत्र सतबीर निवासी झोझू कला जिला चरखी, प्रेम पुत्र लाल चंद निवासी गोकलपुरा जिला भिवानी, नरेश पुत्र मुंशी राम निवासी रामपुरा बेरी थाना हमीरवास राजस्थान, सुभाष पुत्र शमशेर निवासी जीतपुरा थाना बाढडा जिला दादरी, महावीर पुत्र रामचंद्र निवासी ढढुंर जिला हिसार, सुदेश कुमार पुत्र भान सिंह निवासी मोरका जिला भिवानी, दिनेश पुत्र शमशेर निवासी किरमारा जिला हिसार, सोनू कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी जीतपुरा जिला दादरी, राजपाल पुत्र मुंशी रामनिवास निवासी खैरू छोटी थाना हमीरवास राजस्थान व सतीश कुमार पुत्र हवा सिंह निवासी गरंवा जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से ताश के पत्ते में कुल 4,34,000/- रुपए बरामद किए गए हैं।*

उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।

Related Articles

Back to top button