Religious and Cultureराजनीति
Trending

कोई महान कार्य हेतु परमात्मा धरा पर अवतरित होते हैं: बीके सुमित्रा

भिवानी, 17 मार्च। स्थानीय बावड़ीगेट के पास स्थित प्रीत विहार मंदिर में आध्यात्मिक संगोष्ठि का आयोजन किया गया। संगोष्ठि में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन व बीके आरती बहन ने उपस्थितजनों को आत्मा और परमात्मा के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बीके सुमित्रा बहन ने बताया कि शिव जयंती माना परमात्मा का धरा पर अवतार लेना। खुद परमात्मा का अवतार लेना माना कोई महान कार्य करने हेतु इस धरा पर स्वयं परमात्मा अवतरीत होते हैं अर्थात श्रीमद भागवत गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि जब-जब धर्म की अति गिलानी होती है तब-तब परमात्मा धरा पर अवतार लेकर अंधकार का विनाश कर ज्ञान ज्योति प्रज्ज्वलित करते हैं। जबकि परमात्मा अभोक्ता, अकर्ता, अजन्मा और निराकार ज्योतिर बिंदू है। बीके आरती बहन ने कहा कि हमारा शरीर पांच तत्वों को लेकर बना है। अब बात आती है आत्मा की आत्मा क्या है। क्या उसके अंदर सिर्फ मन है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बीके पूनम, बीके सुषमा, बीके मिनाक्षी, बीके आशा, बीके ज्योति, बीके नीलम, बीके मनोज, बीके अशोक व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर समेत अनेक ब्रह्मावत्स व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button