[gtranslate]
[gtranslate]
Crimeब्रेकिंग न्यूज़

सांसद धर्मबीर सिंह को ब्लैकमेल करने वाले नूंह के तीन लोगों से 13 फोन-15 सिम बरामद

भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह को अश्लील वीडियो कॉल करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी नूंह के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 13 मोबाइल और 15 सिम बरामद किए हैं। पकड़े गया आरोपी तामील नकली पुलिस वाला बनकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। मामले में और पूछताछ के लिए पुलिस ने 2 आरोपियों का रिमांड लिया है।

थाना साईबर क्राईम भिवानी ने भिवानी के सांसद के पास वीडियो कॉल करने के मामले में मुख्य आरोपित सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
*आरोपियों के द्वारा देश के 17 राज्य में कुल 252 लोगों को अश्लील वीडियो कॉल करके रुपए की डिमांड की गई थी – पुलिस अधीक्षक भिवानी।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपियों से 13 मोबाइल फोन व 15 सिम कार्ड बरामद किए गए।*
*पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस* के द्वारा आज अपने कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28.09.2023 को थाना साईबर क्राईम भिवानी में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें भिवानी के सांसद के पास न्यूड वीडियो कॉल करने के बारे में शिकायत दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंह आईपीएस के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना साईबर क्राईम भिवानी को मामले में शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। जिस पर थाना साईबर क्राईम भिवानी में तुरंत अभियोग दर्ज करके महत्वपूर्ण व तकनीकी साक्ष्यों का अवलोकन कर अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 08 घंटे के अंदर थाना साईबर क्राईम भिवानी की टीम ने गांव झराेकरी, थाना बिछोर जिला नूंह से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान:-*
1. तालीम पुत्र मोहम्मद निवासी झरोकरी थाना बिछोर जिला नूंह।
2. आमेर पुत्र मोहम्मद निवासी झरोकरी थाना बिछोर जिला नूंह के रूप में हुई है।
जांच इकाई के द्वारा आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था। जो रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से वारदात के लिए प्रयोग किए गए 08 मोबाइल फोन को बरामद किया गया था।
वहीं जांच इकाई के द्वारा अभियोग में *दिनांक 02.10. 2023 को एक अन्य आरोपी फ़ैज़ मोहम्मद पुत्र मोहम्मद निवासी गुलावड हाल झरोकरी* को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*जहां सिकाई के द्वारा आरोपी से 05 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ व महत्वपूर्ण साक्ष्यों का आकलन करने पर सामने आए कि आरोपियों ने पूरे देश में कुल 17 अलग-अलग राज्यों में 252 लोगों को न्यूड वीडियो कॉल करके उनकी वीडियो को एडिट करके उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड ना करने व डिलीट करने के नाम पर पीड़ितों से रुपए की डिमांड की थी।*
1. आरोपी फैज मोहम्मद मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप से डायरेक्ट वीडियो कॉल करता था और जैसे ही व्यक्ति के द्वारा वीडियो कॉल उठाई जाती थी आरोपी एक दूसरे मोबाइल की सहायता से उसमें न्यूड वीडियो चला कर कमरे के सामने कर देते थे। इस घटना को स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते थे इसके बाद न्यूड स्क्रीन रिकॉर्डिंग को वापस पीड़ित के पास भेज कर उसे वीडियो यूट्यूब पर डिलीट करने के नाम पर, पुलिस अधिकारी बनकर या वीडियो शेयर ना करने के नाम पर रूपयों की डिमांड करता था।
2. आरोपी तालीम पीड़ित से बात कर कर यूट्यूब पर वीडियो शेयर ना करने के नाम पर भय दिखाकर रूपयों की डिमांड करता था।
3. आरोपी आमेर पेशे से ट्रक ड्राइवर है। जो अन्य आरोपियों को पश्चिम बंगाल व असम से फर्जी सिम लाकर देता था।
सभी आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ जारी है।
*पुलिस अधीक्षक महोदय ने मीडिया के द्वारा आम जनता से अपील की है कि जिला पुलिस के द्वारा हर महीने साईबर जागरूकता के बारे में अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं आम नागरिक विशेष तौर पर महिलाओं से अनुरोध है कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आती है तो उसे स्वीकार न करें।*

Related Articles

Back to top button