Lifestyle

13 वीं बटालियन सीआरपीएफ की कमांडेंट कमल सिसोदिया ने अपनी बटालियन के जवानों के साथ मनाई दिवाली

13 वीं बटालियन सीआरपीएफ की कमांडेंट कमल सिसोदिया ने अपनी बटालियन के जवानों के साथ मनाई दिवाली
एचएस लक्की, कृष्ण लाल, देवेंदर सिंह, रूबी गुप्ता व जेपी गुप्ता आदि भी इस अवसर पर जवानों की ख़ुशी में शामिल हुए

चण्डीगढ़ : 13 वीं बटालियन सीआरपीएफ की कमांडेंट कमल सिसोदिया ने अपनी बटालियन के जवानों के साथ धूमधाम से दीपावली का त्यौहार मनाया। बटालियन के सेक्टर 43 स्थित कैंप में इस अवसर पर चण्डीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की, कांग्रेस प्रवक्ता कृष्ण लाल, वरिष्ठ समाजसेवी देवेंदर सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता, श्री चैतन्य गौड़िया मठ, सेक्टर 20 के प्रवक्ता जेपी गुप्ता व समाजसेवी प्रकाश सैनी आदि भी इस अवसर पर सम्माननीय अतिथियों के तौर पर उपस्थित रहे व सबने अपने घरों से दूर रह रहे जवानों के साथ दीपोत्सव मनाया व आतिशबाजी की एवं मिठाइयां भी बांटी।

कमांडेंट कमल सिसोदिया ने बताया की उन्होंने आज तक अपने घरवालों की बजाए अपने जवानों के साथ ही दीपावली मनाई है। एचएस लक्की ने इन जवानों के साथ दीपावली मानाने के अवसर को अपने लिए बड़े सौभाग्य की बात बताया जबकि जेपी गुप्ता ने कमांडेंट कमल सिसोदिया के ऊर्जावान नेतृत्व की सराहना की। देवेंदर सिंह ने भी इस आयोजन के लिए कमांडेंट कमल सिसोदिया के इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया।

Related Articles

Back to top button