[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

12 बोर अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद- एक गिरफ्तार

राजेंद्र कुमार
सिरसा। सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान कालांवाली रोड़ी मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास से एक व्यक्ति को 12 बोर अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस सहित काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ  थाना कालांवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
     इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान लक्ष्मण सिंह उर्फ  गगन पुत्र गुरतेज सिंह उर्फ  चरणा निवासी सुखचैन, जिला सिरसा के रूप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली की एक पुलिस टीम गस्त व चेकिंग के दौरान नजदीक रेलवे पुल रोड़ी रोड, कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान रेलवे पुल के नजदीक एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने अचानक सामने पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो शक के आधार पर पुलिस पाटी्र ने उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से एक 12 बोर अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

Related Articles

Back to top button