👉मायना में‘आग़ाज़-ए-जोश’ का भव्य आग़ाज़
👉मटका दौड़ से खेल महोत्सव का आग़ाज़
👉‘ महिलाओं हेतु खेल गतिविधि है ज़रूरी’ : सीजेएम
मायना गाँव में आज नव युवा फाउंडेशन के द्वारा जिला स्तरीय खेल महोत्सव ‘ आगाज़ ए जोश ‘ की प्रथम पारी का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र माय भारत रोहतक एवं खेलो भारत एमडीयू के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन महिलाओं की मटका दौड़ व स्प्रिंट दौड़ का आयोजन करवाया गया
इस समारोह का पुररस्कार वितरण सीजेएम रोहतक नीरजा.के.कलसन द्वारा किया गया। उन्होनें फाउंडेशन के सदस्यों समेत सभी प्रतिभागी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की खेल गतिविधि स्वास्थ्य बनाये रखने का अहम पहलू है, ग्रामीण महिलाओं का प्रतिभाग करना उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दिखता है। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोहतक द्वारा जागरूकता शिविर भी लगाया गया।
महिला श्रेणी में मटका दौड़ में ममता प्रथम, सरोज द्वितीय व संतोष तृतीय रही । महिलाओं की स्प्रिंट दौड़ में अमिता प्रथम, रचना द्वितीय व निर्मला तृतीय रही। इसके बाद लड़को व लड़कियों के लिए विभिन्न आयु श्रेणियों में स्प्रिंट , भाला फेंक, डिस्कस थ्रो व शॉट पुट प्रतियोगिताएं करवाई गयी जिनके विजेताओं को आज ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त द्वारा समापन समारोह में पुरुस्कृत किया जायेगा।
नव युवा फाउंडेशन के निदेशक प्रवीण कुमार ने बताया कि दो दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न श्रेणियों में 30-50 वर्षीय पुरुषों के लिए स्प्रिंट , लड़कियों के लिए खो- खो,लड़कों के लिए वालीबॉल व रीले रेस , योग , लाँग जंप समेत 21 प्रतियोगिताएं करवाईं जायेंगी
उन्होंने बताया कि इनका पंजीकरण मायना गाँव के खेल स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से कराया जा सकेगा।
इस मौके पर नव युवा फाउंडेशन की ओर से निदेशक सुमित कुमार, अतिरिक्त निदेशक सिद्धार्थ सहराय , सचिव अंकिता समेत दीपक, पूजा ,ममता, वंदिता, अभिषेक, विशाल , मोहिनी, निशु , दिव्या, सुमन, चंद्रमणि, निशांत, रवि ,अमन, विनीत शामिल रहे।