फील्ड मार्शल सैम मानिकशा के जीवन पर श्रुत लेख प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाई भारत के प्रथम फील्ड मार्शल सैम की 111वीं जयंती

भारत के प्रथम फील्ड मार्शल सैम मॉनकशा की 111वीं जयंती पर उनकी जीवनी पर श्रुत लेख प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।
**युवा राष्ट्र का भविष्य हैं उनको तरसना हम सब का कर्तव्य हैं।*” कर्नल नेगी
रोहतक :भारत के सातवें थल सेना अध्यक्ष और प्रथम फील्ड मार्शल एस एच एफ जे मानक शाह (सैम बहादुर) के 111 वें जन्म दिवस पर उनकी याद में हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से हुडा सिटी पार्क में क्रॉस एंड क्लाइंब अकादमी के सहयोग से सैम बहादुर की जीवनी पर इंग्लिश कैलीग्राफी एक लेखन प्रतियोगिता हुई। स्टेशन हेडक्वार्टर रोहतक के एडम कमांडेंट कर्नल एम एस नेगी इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की रूप में पहुंचे ,जहां पर विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि और क्रॉस एंड क्लाइंब अकादमी की डायरेक्टर सुनीता कुंडू ने पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस प्रतियोगिता का मार्गदर्शन लेखन जादूगर और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सूबेदार ओम प्रकाश सिवाच ने किया । इस अवसर पर 150 विद्यार्थियों ने एक जैसा सुंदर लेख लिखकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया।
सुंदर लेखन में विभिन्न स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कर्नल एम एस नेगी, डायरेक्टर सुनीता कुंडू और विशिष्ट अतिथि कैप्टन जगबीर मलिक ने मेडल पहना कर और सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया । इस प्रतियोगिता में क्रॉस एंड क्लाइंब संस्थान के अतिरिक्त सनराइज स्कूल जागसी, राजकीय प्राइमरी स्कूल थाना, ग्रामीण पब्लिक स्कूल छारा, जी वी एस दुभेटा हिसार से छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
इस अवसर पर बोलते हुए कर्नल नेगी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्म विश्वास जागती है और देश के महापुरुषों के बारे में जानने का अवसर मिलता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक विकास के लिए होती रहनी चाहिए।
प्रतियोगिता के मौके पर सतीश कुंडू ,दीपक ,सतपाल धतरवाल डॉक्टर रंजीत फूलिया संजय ढांडा सहित कई व्यक्तित्व उपस्थित रहे हैं।