
भिवानी :11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी के कमांडिंग आफिसर कर्नल रणधीर सिंह का विदाई समारोह का आयोजन प्रेक्षा विहार के एनसीसी ऑफिस में किया गया। इस कार्यक्रम में 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस कुट्टी, सूबेदार मेजर राजेश ठाकुर, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुरेंद्र सिंह, सभी पी आई स्टाफ और सभी सिविल स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। विदाई समारोह में सबसे पहले जलपान पार्टी का आयोजन पी आई स्टाफ व सिविल स्टाफ के साथ किया गया।
।
इसके पश्चात कर्नल रणधीर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व अंडर ऑफिसर सचिन द्वारा किया गयाl इस अवसर पर समस्त पीआई स्टाफ, सिविल स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स द्वारा पुष्प मालाओं द्वारा रणधीर सिंह का अभिनंदन किया गया। विदाई समारोह में कर्नल रणधीर सिंह के परिवार के सदस्यों ने भी शिरकत की। कर्नल रणधीर सिंह ने 36 वर्ष का संघर्ष पूर्ण सफर पूरा कर आज सेना से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस भी मनाया गया और सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया गया। नेहरू पार्क स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें एनसीसी कैडेट्स व पी आई स्टाफ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कर्नल रणधीर सिंह ने सभी पी आई स्टाफ व सिविल स्टाफ सदस्यों और एनसीसी कैडेट्स का धन्यवाद किया और पूरा प्रेक्षा विहार का प्रांगण 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी की जय और भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठा।