राज्य

11 दिवसीय गीता प्रचार रथ पहुंचा ढ़ाणा लाडऩपुर, एससी आयोग के वाईस चेयरमैन ने हांसी के लिए किया रवाना

भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिव्य ज्ञान है गीता : चरणदास महाराज

भिवानी, 02 दिसंबर : 11 दिसंबर को मनाए जाने वाले गीता महोत्सव को लेकर युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा 51 दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रमों के तहत 11 दिवसीय गीता जयंती प्रचार रथ हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के नेतृत्व में निकाला जा रहा है, जो कि प्रदेश भर में गांव-गांव घूमते हुए 11 दिनों तक गीता जी के महत्व आमजन तक पहुंचाने का काम करेगा। इस कड़ी में यह प्रचार रथ गांव लाडनपुर पहुंचा, जहां से हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर ने प्रचार रथ को हांसी के लिए रवाना किया।
इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि गीता पढऩे से हमें आत्म नियंत्रण के महत्व और इसका अभ्यास करने के तरीके को समझने में मदद मिलती है तथा हमें जीवन का एक अलग नजरिया मिलता है। चरणदास महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता भगवान का गाया हुआ वह ज्ञान है, जो आज भी लोगों को सही दिशा दिखाता है। जिस तरह आज हम कई बार तमाम कारणों के चलते अपने कर्तव्यों से विमुख हो जाते है और हारकर समस्याओं से पलायन करने लगते हैं, उसी प्रकार महाभारत के युद्ध के समय निराश असमंजस की स्थिति में दिखाई देते हैं तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें जो दिव्य ज्ञान दिया वह गीता के रूप में हमारे सामने है।
इस मौके पर हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर ने कहा कि  गीता जाति व धर्म से ऊपर उठकर हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। ऐसे में प्रत्येक जन को गीता के प्रचार-प्रसार के अभियान को गति देने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। समाजसेवी रमेश सैनी व पर्यावरण प्रेमी विजय सिंहमार ने कहा कि भगवद गीता जीवन के बारे में सच्चाई से परिचित कराता है तथा अंधविश्वास व झूठी मान्यताओं से भी मुक्ति पाने में हमारी मदद करता है। प्रत्येक जन को भगवद गीता के महत्व से रूबरू करवाने के उद्देश्य से युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा इस 11 दिवसीय प्रचार रथ का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर समाजसेवी रमेश सैनी, ओपी नंदवानी, विनोद छाबड़ा, नरेश आहुजा, बबीता तंवर, विजय सिंहमार, अश्वनी कुमार, आत्मप्रकाश टुटेजा, सुरेश सैनी, प्रवेश भौरिया, अनुज, सुमन देवी, धनपति, कैलाश, उमेद तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button