[gtranslate]
[gtranslate]
बिज़नेसराजनीति

सीएम ने विधानसभा में गीता पर हाथ रखकर खाई कसम

कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अब तक 1लाख 6 हज़ार भर्तियां की गई

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि हमारी सरकार में 15,000 भर्ती हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से की गई। वहीं कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 1,06,000 भर्तियां अब तक की गई हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि ग्रुप-सी की 45,873 भर्तियों की प्रक्रिया जारी। ग्रुप-डी की लगभग 15,000 पदों पर भर्ती की मांग सरकार ने आयोग से की है।ये सभी को मिलाकर कुल 1,67,000 पदों पर भर्तियां हमारी सरकार में की जाएंगी। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार और हमारी सरकार में हुई भर्तियों का तुलनात्मक अध्ययन जरूरी है।

सीएम ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से हमने बिचौलिये और ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर बिना भेदभाव के नौकरियां दी हैं।  पहले से काम कर रहे 105000 कर्मचारियों को इसमें लाया गया और 12,885 नई भर्तियां की गईं। सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा में गीता पर हाथ रखकर कसम खाई। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी भ्रष्टाचार भर्ती में किया गया है तो उसके दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Ο चरखी दादरी में गांव घसौला में बनेगा मेडिकल कॉलेज  

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 2015 में हमने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही थी। मगर चार जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा नहीं हो पाई थी। अब बाद में घोषणा की गई। मनोहर लाल ने यह भी जानकारी दी है कि चरखी दादरी के गांव घसौला की जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा।

Related Articles

Back to top button