चौधरी बंसीलाल जी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर में 101 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
भिवानी। रक्तदान ना केवल महादान, बल्कि जीवनदान भी साबित होता है। रक्तदान-जीवनदान की महिमा को सार्थक कर दिखाने के उद्देश्य से हरियाणा के निर्माता चौधरी बंसीलाल जी के जन्मदिवस पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कांग्रेसी नेता अनिरुद्ध चौधरी की टीम द्वारा एस सी चौपाल श्री कृष्ण प्रणामी आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि रणबीर सिंह महेंद्रा पूर्व विधायक,अनिरुद्ध चौधरी पूर्व कोषाध्यक्ष BCCI व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रघुबीर शांडिलय रक्तवीर राजेश डुडेजा ने किया ।
इस दौरान 101 से ज्यादा युवाओ ने रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचाने के अभियान में अपनी आहुति डाली। शिविर में एकत्रित किया गया रक्त जरूरतंदों की जान बचाने में कारगर साबित होगा । मुख्यातिथि अनिरुद्ध चौधरी पूर्व कोषाध्यक्ष BCCI ने कहा कि आमतौर पर गरीब व जरूरतमंद लोग रक्त के अभाव में और खासकर सडक़ हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए तथा जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाने में सहयोग करना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रघुबीर शांडिलय ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। रक्तदान करने से व्यक्ति किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं।वहीं शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि कई लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है, लेकिन ऐसा नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है, जो कि विभिन्न बीमारियों से लडऩे में शरीर को सक्षम बनाता है। रक्तवीर प्रीतम गोलागढ़ ने कहा कि हमें अपने जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे बडी मानव सेवा कोई नहीं है। जिससे किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, गर्भवति महिला, डेंगू से ग्रस्त रोगी की जरूरत पडने पर उसका जीवन बचाया जा सकता है।
बीरबल समोता व जयसिंह डाला ने अनिरुद्ध चौधरी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रघुबीर शांडिल्य जी को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया व प्रीतम गोलागढ़ व सोना गोलागढ़ ने बैज लगाकर भाई अनिरुद्ध चौधरी को समानित कियाl सोमबीर सरपंच, कुलदीप वकील जुई व चान्दु मेहरा ने अनिरुद्ध चौधरी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रघुबीर शांडिलय जी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया l राजेश डुडेजा को सत्यवान गोलागढ़ व प्रवीण वकील ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया l
इस अवसर परमंच संचालन प्रीतम गोलागढ़ ने किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अनिल जुई खुर्द, सरपंच अवन लाम्बा जुई बिचली, सरपंच पवन रापड़िया जुई कलां , सुखबीर मलिक, देवेंद्र साल्हवास, धर्मबीर सरपंच जुलाना हल्का, अशोक सरपंच ढाणी मिरान, राजेंद्र ढाणी मिरान, पूर्व सरपंच सोमबीर मेचु, सुमित बरार ,BDC सुरेंद्र व संजय, एडवोकेट कुलदीप जुई, सतीश जुई, सरपंच संदीप गोलागढ़, नवीन समोता, संदीप रापड़िया व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे l