100 दिन की हाजिरी के बाद ही श्रमिकों को मिलेगा रेलवे कर्मचारी का दर्जा : अधिवक्ता गुलाब सिंह
भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की बैठक आयोजित, शिफ्टिंग कार्यक्रम की दी जानकारी
भिवानी, 13 नवंबर : स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित सेठ परशुराम सेवा सदन में बुधवार को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान भिवानी प्लेटी के सभी श्रमिकों को प्लेटी की शिफ्टिंग कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता गुलाब सिंह ने बताया कि भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ पिछले 28 वर्षो से रेलवे प्लेटी पर काम करने वाले भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के श्रमिकों को रेलवे कर्मचारियों का दर्जा देने के लिए संघर्षरत्त थी, जिसे इतने लंबे संघर्ष के बाद अब सरकार ने माना है तथा अब रेलवे प्लेटी कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब प्लेटी श्रमिकों के लिए हाजिरी रजिस्टर लगाया गया है, जिसमें श्रमिकों की 100 दिन की हाजिरी होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस हाजिरी रजिस्टर को रेलवे बोर्ड को जमा करवाया जाएगा तथा जिस श्रमिक की 100 दिन की हाजिरी पूरी होगी, उसे ही रेलवे कर्मचारी का दर्जा मिलेगा। इस अवसर पर संजय सांगवान, अनिल कुमार बीआरएमजीएसएस कैथल, सुधीर शर्मा, राजन गिल, पोनी शंकर चरखी दादरी, मनी राम चरखी दादरी, विनोद कुमार भिवानी, नसीब दादरी, विजेंद्र दामला, कर्मवीर दादरी, सुरेश दादरी सहित अनेक श्रमिक मौजूद रहे।