स्वास्थ्य

हृदय रोगियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

राजेंद्र कुमार
सिरसा। सिरसा के मंदीप हार्ट हॉस्पिटल में मणिपाल हॉस्पिटल, नई दिल्ली व मंदीप हार्ट हॉस्पिटल सिरसा के सयुंक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क ह्रदय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मणिपाल हॉस्पिटल के प्रसिद्ध हार्ट सर्जन, डॉ. युगल किशोर मिश्रा ने हृदय रोगियों को निदान व परामर्श प्रदान किया। इसके साथ ही पहंचे लोगों का ईसीजी, रक्तचाप और शुगर टेस्ट भी किए गए। डॉ. मिश्रा ने उन रोगियों को भी परामर्श दिया जिन्हें गंभीर हृदय रोगों के लिए एसआईसीडी प्रत्यारोपण, पेसमेकर प्रत्यारोपण, टीएवीआर, या हार्ट ट्रांसप्लांट जैसे आधुनिक इलाज की आवश्यकता है।

मणिपाल हॉस्पिटल के विभागध्यक्ष एवं चीफ  कार्डियो वैस्कुलर सर्जन, कार्डियेक साइंसेज डॉ. युगल किशोर मिश्रा ने इस दौरान आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि हार्ट अटैक अक्सर सुबह चार बजे आता है। सीने में उठे दर्द को सामान्य तेजाब समझकर अनदेखा करने की बजाय तुंरत उपचार लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि मोटापा,मधुमेह पीडि़ता रोगी ह्दयाघात के ज्यादा शिकार होते हैं। खानपान के बदले परिवेश में हमें समय समय पर जांच करवानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हार्ट अटैक या उससे पहले बायपास सर्जरी या स्ंटेट डालने से उम्रभर का रोग नहीं लगता बल्कि शरीर दोबारा काम करने के काबिल बन जाता है। उन्होंने बताया कि आज के युग में रोबोट से भी हार्ट अटैक के मरीज का उपचार होने लगा है।
फ ़ोटो:28एस.आर.एस.03: – सिरसा मेंं पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ युगल किशोर मिश्रा व डॉ मनदीप गर्ग

Related Articles

Back to top button