हुड्डा पार्क के बाहर से अनिल बंसल की बाइक न HR-16Q 9607 चोरी हुई
शनिवार सुबह अनिल बंसल की हीरो कंपनी की बाइक HR-16Q 9607 लेकर सुबह 6.30 बजे हुड्डा पार्क घूमने के लिए आया था ।जब वह पार्क में घूम कर 8.00 बजे वापिस अपने दोस्तों के साथ बाहर आया तो उनको बाइक नहीं मिली आस पास ढूँढने के बाद भी बाइक नहीं मिली तो 112 न पर सूचित किया गया जिसके बाद सिविल लाइन थाना में इस संदर्भ में लिखित में शिकायत दी गई। पार्क में सुबह घूमने आये व्यापारियो ने वहाँ पर पीसीआर न होने पर काफ़ी रोष दिखाई दिया ।
सभी व्यापारियो ने कहा की भिवानी में होने वाले व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों के साथ होने वाली इस तरह की घटनाओं के लिए आवाज़ उठायेंगे। व्यापारीयो ने कहा की अगर पीसीआर होती तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती।
एक व्यापारी ने कहा की हुड्डा पार्क के बाहर बाइक चोरी होना कोई नई बात नहीं है फिर भी पुलिस प्राशन कोई सख़्त कदम नहीं उठा रहा। अनिल बंसल के साथ अमित बंसल संदीप भूत राजेश चंगीया कपिल शर्मा गोपाल अग्रवाल मनीष गुप्ता एडवोकेट राजू रानीवाल राजेश बंसल प्रवीण आदि व्यापारी साथ थे