हेल्पिंग डे” के रूप में कंबल वितरण व गरीबों व असहायों को भोजन कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा सांसद डांगी का जन्म दिवस*
हेल्पिंग डे" के रूप में कंबल वितरण व गरीबों व असहायों को भोजन कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा सांसद डांगी का जन्म दिवस*
*”हेल्पिंग डे” के रूप में कंबल वितरण व गरीबों व असहायों को भोजन कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा सांसद डांगी का जन्म दिवस*
*विकलांग असहाय गरीब महिलाओं, वृद्धजनों, बालिकाओं और बच्चों की सहायता की जाएगी*
आबूरोड (सिरोही)। नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह ने बताया कि कांग्रेस जनप्रतिनिधियों और नगर कांग्रेस कमेटी एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन नगर कार्यालय पर रखा गया है कार्यक्रम का संयोजक पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल नगर अध्यक्ष अमित जोशी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान को बनाया गया है कार्यक्रम के संयोजक दिनेश मेघवाल ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद नीरज डांगी के जन्म दिवस को “*हेल्पिंग डे*” के रूप में बनाने का निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत विकलांग असहाय गरीब महिलाओं, वृद्धजनों, बालिकाओं और बच्चों की सहायता की जाएगी नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने भी कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया और सभी वार्ड प्रभारीयो की बैठक लेकर कार्यक्रम और सफल बनाने के निर्देश दिए इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पठान जिला महामंत्री हाजी नूर मोहम्मद दिलावर खान आदि ने भी कार्यक्रम की रूपरेखा का अंतिम रूप दिया और बताया कि इस अवसर पर 4 जनवरी को प्रातः स्थानीय स्टेशन दरगाह, आदेश्वर महादेव मंदिर, गुरुद्वारा ओर चर्च पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां सांसद डांगी के जल स्वस्थ होने की प्रार्थना की जाएगी बैठक में पार्षद सुमित जोशी, अंजलिजोशी पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल, सुनील खोत, यूथ कांग्रेस के राहुल बारोट हैदर पठान निकेतन बारोट निखिल जोशी हुसैन खान सेवादल अध्यक्ष जसराम बोस महामंत्री हस्तु मीणा पूर्व पार्षद चम्पा मीणा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अमराराम गरासिया उप प्रधान ललित सांखला सैनी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव जितेंद्र मारू सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे।