राजनीतिराज्य

हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करना ही उनका उद्देश्य व प्राथमिकता : श्रुति चौधरी

केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

भिवानी, 09 नवंबर : प्रदेश की सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि केबिनेट मंत्री होने के नाते विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव, ढाणी और हर बिरादरी के विकास कार्य करवाना उनका उद्देश्य एवं प्राथमिकता है। जिसके लिए वे दिन-रात काम करेंगी तथा हर व्यक्ति की छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेंगी। केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी कैरू ब्लॉक के गांव संगरपुर, मानसरवास, शिमली व जीतवनबास आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रही थी। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि तोशाम क्षेत्र उनकी कर्मभूमि है तथा यह विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार व क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी तथा प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व जनप्रतिनिधि का उद्देश्य आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए हुए सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया करवाना है तथा वे विश्वास दिलाती है वे प्रदेश के समान रूप से विकास कार्य करवाने के लिए तत्पर है तथा आमजन को किसी प्रकार की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। इस अवसर पर शीशराम चेयरमैन, दिलबाग निमड़ी, कृष्ण लेघा, सुनील शास्त्री, प्रदीप गोलगढ़, कुलदीप मानसरवास, जयपाल चेयरमैन, सत्यनारण शर्मा, मनजीत लेघा, सुनील लेघा, हेमंत टिटानी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button