भिवानी, 09 नवंबर : प्रदेश की सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि केबिनेट मंत्री होने के नाते विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव, ढाणी और हर बिरादरी के विकास कार्य करवाना उनका उद्देश्य एवं प्राथमिकता है। जिसके लिए वे दिन-रात काम करेंगी तथा हर व्यक्ति की छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेंगी। केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी कैरू ब्लॉक के गांव संगरपुर, मानसरवास, शिमली व जीतवनबास आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रही थी। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि तोशाम क्षेत्र उनकी कर्मभूमि है तथा यह विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार व क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी तथा प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व जनप्रतिनिधि का उद्देश्य आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए हुए सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया करवाना है तथा वे विश्वास दिलाती है वे प्रदेश के समान रूप से विकास कार्य करवाने के लिए तत्पर है तथा आमजन को किसी प्रकार की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। इस अवसर पर शीशराम चेयरमैन, दिलबाग निमड़ी, कृष्ण लेघा, सुनील शास्त्री, प्रदीप गोलगढ़, कुलदीप मानसरवास, जयपाल चेयरमैन, सत्यनारण शर्मा, मनजीत लेघा, सुनील लेघा, हेमंत टिटानी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Articles
जमाखोरों पर कसेगा शिकंजा अन्न स्टॉक सीमा के नियमों का करें पालन अन्यथा होगी कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त महावीर कौशिक
1 day ago
हालात खनौरी बॉर्डर किसान आंदोलन : 20 महीने से धरना दे रहे 80 साल के किसान जग्गा सिंह की मौत, जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक
5 days ago
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढा की बडी घोषणा एक अप्रैल से किसी भी स्कूल में नहीं रहेगी शिक्षकों की कमी
5 days ago
स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सीम नायब सैनी ने किया इंडोर GYM का उद्घाटन
5 days ago
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जन समस्याओं के समाधान की जानकारी लेने के लिए मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक।
6 days ago