हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान है सर्वोत्तम वरदान ~ मरीजों के अभिभावक
भिवानी , 9 नवंबर 2024 ।
हर माह की निर्धारित 9 तारीख के कैंप में आज गर्भवती महिलाओं हेतु डॉक्टर वंदना पूनिया महिला रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर करन पूनिया हृदय रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी और 52 गर्भवती महिलाओं की गहन जांच की और खून पेशाब अल्ट्रासाउंड बीपी हार्ट रेट की जांच के उपरांत उचित दवा दी । इनमें से 6 गर्भवती महिलाएं दूसरी बीमारियों की वजह से हाई रिस्क ग्रुप में थी जिनको उचित सलाह एवं दवा दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कैंप को इस देश में आज से दस वर्ष पूर्व माननीय प्रधानमंत्री ने गर्भवती महिलाओं हेतु समर्पित किया था । इसी के निमित ढाणा रोड यूपीसीएचसी में पिछले दस साल से निरंतरता एवं उच्च कोटि की सेवाओं की सराहना की जाती है । अब तो हर माह 9, 10 और 23 तारीख को यह सेवा अभियान चलाया जाता है । अच्छी खुराक एवं हर माह नियमित जांच की निरंतरता आवश्यक पहलू है । डॉक्टर वंदना पूनिया ने गर्भवती महिलाओं के साथ आए अभिभावकों से उनका विशेष ध्यान रखने का आव्हान किया । नेशनल हेल्थ मिशन और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में आज प्राइवेट विशेषज्ञों के 10 साल निरंतर निःशुल्क सहयोग के लिए डॉक्टर पूनिया दंपति को किया सम्मानित किया गया । आज इस अभियान के शानदार एवं सफल दस वर्ष पूरे हुए हैं । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लाभार्थी मरीजों एवं अभिभावकों का मानना है कि गर्भवती महिलाओं हेतु यह एक सर्वोत्तम वरदान है । पेशे की पवित्रता व ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा को वरीयता देने का राष्ट्रीय आईएमए के मुख्य संरक्षक डॉक्टर केतन देसाई के साथ साथ हरियाणा के संरक्षक डॉक्टर करन पूनिया, प्रधान डॉ अजय महाजन और सचिव डा धीरेंद्र सोनी का भी संकल्प है । स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने भी इसकी सराहना की है और कहा है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान वास्तव में एक मील का पत्थर साबित हुआ है । सभी ने स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अनूठा एवं लाभकारी अभियान है । गली मोहल्ले की बहुत सी महिलाओं के अबॉर्शन होने या बच्चा खत्म होने की घटनाएं जो पहले बहुत बार होती रहती थी अब न के बराबर है । स्वास्थ्य मंत्री , महानिदेशक , सिविल सर्जन भिवानी डॉ रघुबीर सिंह ने प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों की सेवाओं की भरपूर तारीफ की है । सेवा नगर , भारत नगर , ढाणा रोड , ईएसआई डिस्पेंसरी , बामला , चांग , सिविल अस्पताल में प्राइवेट विशेषज्ञ चिकित्सक लगातार सेवाएं देते हैं। इससे मातृ शिशु मृत्यु न के बराबर है । गर्भ के साथ दूसरी बीमारियों जैसे उच्च रक्तचाप , मधुमेह , थाइरोइड , ह्रदय रोग से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं को फिजिशियन के परामर्श से उचित दवा के द्वारा गर्भकाल में बच्चे को बचाया जाना सम्भव हुआ है । डॉ करन पूनिया इन मेडिकल बीमारियों को ठीक करने हेतु कैंप में लगातार सेवाएं देते आ रहे हैं । कैप में फार्मेसी अफसर सुधीर , नर्स पूनम , स्टाफ नर्स राजेश , मंजू लैब तकनीशियन , ललिता, पूनम यादव , पूनम देवी , प्रवीण , ज्योति , मोहिनी व रेखा का पूर्ण सहयोग रहा ।