हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 का चतुर्थ ट्री वार्षिक राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन सफलतापूर्वक हुआ संपन्न ।
कुरुक्षेत्र,(राणा) । पिहोवा उपमंडल । हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 का चतुर्थ ट्री वार्षिक राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन सीता देवी सदन पिहोवा में राज्य प्रधान विनोद शर्मा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । यूनियन का ध्वजारोहण करते हुए कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए व हाल में प्रवेश किया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका पिहोवा के प्रधान आशीष चक्रपाणि एवं एसजीपीसी के वरिष्ठ सदस्य दीदार सिंह नवी शामिल हुए । उन्होंने सम्मेलन में बोलते हुए प्रदेश भर से आए लगभग 300 प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों पर प्रहार किया । इस अवसर पर राज्य प्रधान विनोद शर्मा ने पिछले तीन वर्षों की रिपोर्ट पेश की । राज्य कोषाध्यक्ष मनिंदर सिंह ने आय और खर्च की रिपोर्ट पेश की जिसको प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से पास किया । उसके उपरांत राज्य प्रधान ने अपनी राज्य कमेटी को भंग करने की घोषणा की । नई कमेटी के गठन के लिए चुनाव अधिकारी हरिनारायण शर्मा को अधिकृत करते हुए प्रस्ताव पास किया । हरिनारायणशर्मा ने सभी वरिष्ठ सदस्यों से विचार करके कमेटी की घोषणा की जिसमें सर्व सम्मति से मायाराम उनियाल राज्य प्रधान, बलदेव सिंह मामू माजरा महासचिव, सुखबीर सिंह को राज्य कोषाध्यक्ष, सुनील निंबरन,माजिद चौहान ,धर्मेंद्र, प्रभजोत सिंह को राज्य उप प्रधान, जोगिंदर ढुल को उप महासचिव, सतवीर सिंह यादव, सुरेश पलड़ा को संगठन सचिव, रामफल सीकर वाल को ऑडिटर, करण सिंह, अनूप रोड को सचिव रंजीत करोड़ा को प्रेस प्रवक्ता नियुक्त करने की घोषणा की । सम्मेलन में पूर्व सेवानिवृत टी कर्मचारी नेताओं में दलजीत राणा, लालचंद कसाना, केडी शर्मा, खेमराज सैनी, वीरेंद्र यादव, महेंद्र पटेल, लाभ सिंह, पवन शामली ,महेंद्र सिंह बडालवा, बाबूराम आदि कर्मचारियों ने नवनियुक्त कमेटी को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया ।