हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने निदेशक राज्य परिवहन हरियाणा के तुगलकी फरमान के विरोध में दिया धरना ।

॰ऑनलाइन दैनिक भास्कर
हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की राज्य कमेटी के आह्वान पर जींद डिपो में परिचालक पे ग्रेड बढ़ाने, चालक-परिचालक कर्मचारी को जोखिम भत्ता देने तथा निदेशक राज्य परिवहन हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा परिचालक कर्मचारी के विरूद्ध जारी किए गए तुगलकी फरमान को निरस्त करवाने के लिए सुबह 10-00 बजे से 02-00 बजे तक लगातार चार घंटे तक सांकेतिक धरना दिया गया । इस प्रोग्राम का संचालन डिपो प्रधान राजिन्द्र कुमार तथा डिपो सचिव नरेश कुमार ने किया । धरने के दौरान डिपो चेयरमैन बलकार सिंह बारना ने बताया कि वर्तमान समय में परिचालक कर्मचारी का पे ग्रेड अन्य विभागों के कर्मचारियों की तुलना में वेतनमान सम्मानजनक ना होकर बहुत ही कम है । सरकार द्वारा पिछले समय में कईं अन्य विभागों के कर्मचारियों की श्रेणी अनुसार वेतनमान में बढ़ोतरी की गई है, परन्तु परिवहन विभाग के परिचालक कर्मचारी को अनदेखा किया जा रहा है और हरियाणा राज्य परिवहन के चालक-परिचालक कर्मचारी को उनकी जोखिम भरी ड्यूटी को मध्यनजर रखते हुए जोखिम भत्ता नहीं दिया जा रहा है ।
जिस कारण चालक-परिचालक कर्मचारी मार्ग पर ड्यूटी के दौरान मानसिक रूप से मजबूत नहीं हो पाता है और किसी भी अप्रिय घटना होने के डर में रहता है । डिपो प्रधान राजिन्द्र कुमार व डिपो सचिव नरेश कुमार ने सयुंक्त रूप से ब्यान जारी करते हुए बताया कि निदेशक राज्य परिवहन हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा परिचालक कर्मचारी के विरूद एक तुगलकी फरमान के रूप में पत्र जारी किया गया है कि यदि कोई भी यात्री बस में सफर के दौरान बिना टिकट पाया जाता है तो उसका जिम्मेवार बस पर कार्यरत परिचालक होगा और उसके विरूद विभागीय कार्यवाही की जाएगी जोकि पूर्ण रूप से विभागीय नियमों की उल्लंघना है । क्योंकि मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 178 के अन्तर्गत यदि कोई भी यात्री बस में सफर के दौरान बिना टिकट पाया जाता है तो निरिक्षण दल उस यात्री से 500 रूपये जुर्माना वसूल करेंगे । इस तरह के नियम जारी होने से यात्री जानबूझकर टिकट नहीं लेगा ओवरलोड गाड़ियों में इसका बेनिफिट उठाएगा और परिचालक के पास ना तो नाहि कोई ऐसी सुविधा या सुरक्षा है कि वह यात्री को जबरदस्ती टिकट दे सके । दोनों नेताओं ने यह भी बताया कि इन तीन मांगों को लेकर दिनांक 02 जून 2023 को जागृति मंच की राज्य कमेटी द्वारा पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री तथा प्रधान सचिव परिवहन विभाग हरियाणा, निदेशक राज्य परिवहन हरियाणा चंडीगढ़ तथा श्रम आयुक्त चंडीगढ़ को अवगत करवाया जा चुका है और 05 जून 2023 को सभी डिपो महा-प्रबन्धकों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया था और परिचालक पे ग्रेड बढ़ाने के लिए 15 मार्च 2023 को सभी जिला उपायुक्तों के माध्यम से भी माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जा चुका है, परन्तु वर्तमान समय तक हरियाणा सरकार तथा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है ।
इस दौरान राज्य उप-प्रधान राजबीर सैनी ने ब्यान जारी करते हुए ब्ताया कि इन तीन मांगों पर सरकार व विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की राज्य कमेटी द्वारा एक मीटिंग करके निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी । जिसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं की जिम्मेवारी हरियाणा सरकार तथा विभाग के उच्च अधिकारियों की होगी । धरने के दौरान कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस दौरान धरना स्थल पर कर्मचारी महासंघ के डिपो प्रधान राजेश गोयल, आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 के डिपो प्रधान नरेंद्र पांचाल, बलकार सिंह, बलविंद्र सिंह, हुक्म सिंह, राकेश कुमार, सुदेश कुमार, विक्की तोमर, रनवीर सहारण, रामदास, नरेश कुमार, सुनील हथीरा, गुरमीत लाल, जोगिंद्र सिंह, राजीव शर्मा, बलबीर सिंह, अनिल कुमार, धर्मबीर सिंह, विक्रम सिंह, विजय भाटिया, अवतार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, कृष्ण सिमला, धर्मबीर शाहबाद, रविन्द्र सिंह, संदीप कुमार असन्ध, देवेन्द्र ढाँढ, अमित सेरधा, कुलदीप सिंह, सुनील भौजी खालसा, नरेंद्र बढालवा, संजीव राणा, अंग्रेज सिंह तथा अन्य चालक-परिचालकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।