बिज़नेस

हरियाणा में इन 12 हजार पदों के लिए 24-25 जून को होगी परीक्षा, जानिए शेड्यूल

चंडीगढ़ / हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास कर चुके युवाओं को अब परीक्षा के दूसरे दौर से गुजरना होगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप सी के 13 श्रेणियों में करीब 12 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल घोषित कर दिया है। 24 और 25 जून का यह परीक्षाएं होंगी। खास बात यह कि इन पदों के लिए चार गुना से भी कम उम्मीदवार मैदान में हैं।

स्क्रीनिंग टेस्ट के पहले चरण में नर्स, स्टाफ नर्स, जूनियर कोच, निदेशक शारीरिक शिक्षा, इलेक्ट्रीशियन, एएलएम, शिफ्ट अटेंडेंट, ट्यूबवेल आपरेटर, जूनियर मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल), प्लांट अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, टेक्निकल इलेक्ट्रीशियन, वीएलडीए, माडलर, एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल), डिस्पेंसर आयुर्वेदिक, रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर/अल्ट्रासाउंड तकनीशियन, एक्सरे तकनीशियन, डेंटल हाइजिनिस्ट,नेत्र सहायक, आपरेशन थियेटर सहायक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, डार्क रूम अटेंडेंट, ईसीजी तकनीशियन और वर्क सुपरवाइजर के पदों के लिए परीक्षा होगी। सभी पदों के लिए परीक्षा पंचकूला में ही होगी।

Related Articles

Back to top button